Himachal Pradesh News Update, Shimla, Severe Fire In IGMC : गुरुवार की सुबह सुबह हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से अत्यंत दुखद खबर आई। यहां के इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (IGMC) में भयंकर आग लग गई। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आग कैंटीन में गैस सिलेंडर में ब्लास्ट से लगी। सिलेंडर फटने से जोर का धमाका हुआ और चिंगारी ने आग पकड़ ली। धमाके की आवाज सुनते ही मरीजों और तीमारदारों में भगदड़ मच गई।
आग लगने से लोग बाहर की ओर दौड़े
बताया जा रही है कि सभी मरीज अस्पताल से बाहर की ओर दौड़ने लगे। वहीं अस्पताल सिक्योरिटी गार्ड मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया। हालांकि आग को फैलने से रोक लिया गया है, लेकिन आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग को पूरी तरह बुझाने का प्रयास कर रही हैं।
प्रशासन और पुलिस की टीमें भी घटनास्थल पर पहुंचीं
प्रशासन एवं पुलिस की टीमें भी IGMC कैंपस में पहुंच गई हैं। बताया जा रहा है कि आग IGMC की 11वीं मंजिल पर बनी कैंटीन में लगी है। अभी तक की जानकारी के मुताबिक, इस अग्निकांड किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन आग की लपटें उठने और धुंए के कारण चारों तरफ अफरा-तफरी मची हुई है।