Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

शाही इमाम अहमद बुखारी की मुसलमानों से अपील

शाही इमाम अहमद बुखारी की मुसलमानों से अपील

Share this:

मस्जिदों के अंदर अदा करें ईद की नमाज

Breaking news, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news  : जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने देशभर के इमामों से मस्जिदों के भीतर ही नमाज पढ़ने की व्यवस्था करने की अपील की है। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि जहां पूरी तरह से मुस्लिम बस्तियां हैं और वहां नमाजियों की संख्या अधिक है, तो वहां पर मस्जिद से बाहर नमाज पढ़ी जा सकती है।

बुखारी ने कहा कि अगर उस खुले स्थान पर कोई आपत्ति या रुकावटें ना हों, तो बाहर नमाज पढ़ने में कोई परहेज नहीं होना चाहिए। ऐसी स्थिति में स्थानीय प्रशासन को नमाज की अदायगी में सहयोग करना चाहिए। अन्यथा मस्जिद परिसर में ही एक से अधिक जमात का आयोजन कर नमाज अदा करनी चाहिए। मिली-जुली आबादी के स्थानों पर मस्जिद के अंदर ही नमाज पढ़ने की व्यवस्था करनी चाहिए। अधिक नमाजी होने के कारण एक से अधिक जमात करना बेहतर है। याद रहे कि हर नयी जमात का इमाम अलग होना चाहिए।

शाही इमाम ने कहा कि ईद की नमाज सद्भावना के माहौल में अदा की जानी चाहिए। ईद की आध्यात्मिक गरिमा बनाये रखने के लिए हम सब को मिल-जुल कर प्रयास करना चाहिए। उन्होंने अंत में सभी देशवासियों को ईद की दिली मुबारकबाद पेश की है।

Share this: