Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Shame Shame : मत पढ़िए यह खबर,  महिलाओं को निर्वस्त्र कर पुरुष…

Shame Shame : मत पढ़िए यह खबर,  महिलाओं को निर्वस्त्र कर पुरुष…

Share this:

National News Update, Manipur , Imphal, Video Viral, Women Of Kuki Community Without Clothes & Beating Them By Men: मणिपुर में हिंसा के 80 दिन होने हो रहे हैं। वहां की कुछ घटनाएं विचलित करती हैं। अब मणिपुर से रोंगटे खड़े करने वाला एक वीडियो सामने आया है। इंसानियत को कलंकित करने वाला वीडियो। यह न सुनने लायक है, न देखने लायक। बस शर्म करने लायक है। वीडियो में एक भीड़ जिसमें सारे पुरुष ही नजर आ रहे हैं, दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर परेड करा रहे हैं। इस दौरान वे न सिर्फ महिलाओं के अंगों से छेड़छाड़ कर रहे हैं बल्कि उनके चेहरों पर एक दुस्साहसी भाव भी है। कथित तौर पर दोनों महिलाएं कुकी समुदाय की हैं, और दावा किया जा रहा है कि भीड़ में शामिल लोग मैतेई समुदाय से हैं।

3 मई की घटना

न्यूज पोर्टल स्क्रोल ने इस हमले की पीड़ित एक महिला से बात की है। महिला ने बताया है कि यह घटना 4 मई 2023 को कांगपोकपी जिले के उसके गांव बी फैनोम की है। यानी जिस दिन 3 मई को मणिपुर में कुकी और मैतेई समुदाय के बीच संघर्ष शुरु हुआ, उसके अगले दिन की घटना है।

जान बचाने के लिए उतारे कपड़े

करीब 40 वर्षीय इस महिला ने बताया कि जान बचाने के लिए उन्होंने कपड़े उतारे। इस दौरान भीड़ में शामिल पुरुष उन्हें लगातार लात-घूंसो से मारते रहे और धक्के देते रहे। इस महिला ने बताया कि उनके साथ ही पड़ोस की एक 21 साल की युवती भी थी, उसके साथ क्या हो रहा था उसे नहीं मालूम क्योंकि वह वहां से कुछ दूर थी। महिला ने बताया कि निर्वस्त्र कर उसे नजदीक के धान के खेत में ले जाया गया, लेकिन उसका बलात्कार नहीं किया गया, हालांकि कुछ लोगों ने ऐसा करने की बात कही थी। महिला ने बताया कि निर्वस्त्र होने से इनकार करने पर उन्हें धमकी दी गई थी कि अगर कपड़ने नहीं उतारे तो हत्या कर दी जाएगी।

टि्वटर हैंडल पर शेयर

संभवत: मणिपुर के रहने वाले एक शख्स ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस घटना का वीडियो जारी किया है। वीडियो में नजर आ रहा है कि भीड़ महिला को निर्वस्त्र कर ले जा रही है और इस दौरान उसके साथ अश्लील हरकतें की जा रही हैं। इस शख्स का दावा है कि महिलाएं कुकी समुदाय की हैं और भीड़ मैतेई समुदाय से है।

सिर्फ शांति ही आगे का रास्ता : राहुल

वीडियो के सामने आने के बाद बेहद तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और राहुल गांधी ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी है। राहुल गांधी ने मणिपुर के मामले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि “जब भारत के विचार पर हमला हो रहा है तो INDIA चुप नहीं बैठ सकता। हम मणिपुर के लोगों के साथ हैं। सिर्फ शांति ही आगे का रास्ता हो सकता है।”

Share this: