Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

BYPOLL RESULT : आसनसोल से शत्रुघ्न सिन्हा, बालीगंज से बाबुल सुप्रियो और बोचहां से राजद को मिली जीत

BYPOLL RESULT : आसनसोल से शत्रुघ्न सिन्हा, बालीगंज से बाबुल सुप्रियो और बोचहां से राजद को मिली जीत

Share this:

एक लोकसभा और चार विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों के नतीजे सामने आ चुके हैं। चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार पश्चिम बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट पर शत्रुघ्न सिन्हा, बालीगंज विधानसभा सीट पर बाबुल सुप्रियो और बिहार के बोचहां विधानसभा सीट से राष्ट्रीय जनता दल ( राजद) के उम्मीदवार अमर कुमार पासवान ने चुनाव जीत लिया है। आसनसोल में तृणमूल प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा करीब दो लाख 97 हजार वोटों से जीते, वहीं बालीगंज में पार्टी प्रत्याशी बाबुल सुप्रियो ने करीब 20,000 वोटों से जीत दर्ज की। चुनाव आयोग के अनुसार, बिहार उपचुनाव में RJD ने बोचहां विधानसभा सीट 36,665 वोटों से जीत दर्ज की।

शत्रुघ्न बोले- यह जीत मेरी नहीं ममता बनर्जी की

आसनसोल से तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार उम्मीदवार अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने जीत के बाद कहा कि हमारे साथ बहुत ज्यादतियां हुईं हैं। पहले भी ईवीएम का कई जगह खेला होता था। लेकिन इस बार बिना किसी भय और निष्पक्ष चुनाव हुए हैं। यह जीत मेरी नहीं ममता बनर्जी की है। यह जीत कार्यकर्ताओं और आसनसोल की जनता की है। ममता बनर्जी देश की पसंदीदा और लोकप्रिय नेता हैं। 2024 के चुनावों में वह एक गेम- चेंजर साबित होंगी और हम बिहार सहित जहां भी जाएंगे, हम उनके साथ रहेंगे।

अग्निमित्रा ने शत्रुघ्न सिन्हा को दी बधाई

शत्रुघ्न सिन्हा के हाथों पराजित होने वाली भाजपा उम्मीदवार अग्निमित्रा पॉल ने चुनाव हारने के बाद कहा मुझ में कुछ कमी जरूर हुई होगी, इसलिए जनता ने हमें नहीं चुना। लेकिन हम इस कमी को सुधारेंगे। ये जनता का फैसला है जिसका हम स्वागत करेंगे। हिंसा तो अभी भी होगी, क्योंकि तृणमूल का मतलब ही हिंसा है। शत्रुघ्न सिन्हा को जीत की बधाई देती हूं।

बाबुल सुप्रियो 20000 मतों से जीते

बाबुल सुप्रियो ने कहा कि ‘मैं जिस पार्टी में रहता हूं, उस पार्टी के लिए जान भी देता हूं। मुझे यह साबित करने की जरूरत नहीं। पहले मैंने भाजपा के लिए दो गोल किए, अब मैं टीएमसी के लिए दस गोल करूंगा। 20,000 से ज्यादा वोटों से मिली जीत को मैं ममता बनर्जी और संगठन को समर्पित करता हूं।’

Share this: