हावड़ा जिला अंतर्गत शिवपुर थाने के 12/13 कौस घाट रोड क्षेत्र में एक नवजात बच्चे को बहुमंजिले भवन से सड़क पर फेंका दिया गया। इसके नवजात की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। इस मामले में पुलिस ने 2 महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों महिलाओं से थाने में पुलिस पूछताछ कर रही है।
हत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी पुलिस
मिली जानकारी के अनुसार नवजात को गुरुवार दोपहर कौस घाट रोड स्थित एक बहुमंजिला भवन से उस समय फेंका गया, जब लोग सड़क पर कम थे। इस अमानवीय कृत्य को देखकर स्थानीय लोग दंग हैं। इस घटना की जानकारी पुलिस को स्थानीय लोगों ने ही दी है। सूचना मिलने के कुछ ही देर बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। पुलिस ने नवजात का शव बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शक के आधार पर पुलिस ने नवजात के घर की दो महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है। माना जा रहा है कि मृत नवजात गिरफ्तार महिलाओं में से एक का बच्चा है। पुलिस महिलाओं से पूछताछ कर हत्या के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।