Lucknow News, up news, Should we seek invitation from Congress for Bharat Jodo Nyay Yatra: Akhilesh Yadav : कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा चल रही है। इस यात्रा में शामिल होंगे या नहीं होंगे, के सवाल पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव में झुंझलाते हुए कहा कि क्या उनके निमंत्रण पत्र मांगे। क्योंकि बिना बुलाये हम कहीं जाते नहीं हैं। अखिलेश ने कहा कि कई बड़े-बड़े आयोजन होते रहते हैं, लेकिन हमें निमंत्रण ही नहीं मिलता है।…तो, हम अपने आप क्या निमंत्रण मांगें। अखिलेश के जवाब पर मीडिया ने उनसे पूछा कि उन्हें राम मंदिर का न्योता तो मिला था, लेकिन वह वहां तो नहीं गये थे। राम मंदिर जाने की बात पर अखिलेश ने कहा कि जब भगवान बुलायेंगे, तब वह राम मंदिर जायेंगे।
लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में विपक्ष के इंडिया ब्लॉक में सीट शेयरिंग को लेकर जोर-शोर से रायशुमारी चल रही है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कांग्रेस को 11 सीटें देने का एलान किया है। हालांकि, कांग्रेस का कहना है कि फिलहाल सीट शेयरिंग को लेकर फाइनल बात नहीं हुई है। इस बीच अखिलेश ने समाजवादी पार्टी के 16 प्रत्याशियों की लिस्ट भी जारी कर दी है।
बता दें कि सपा की पहली लिस्ट में 11 ओबीसी, 01 मुस्लिम, 01 दलित, 01 ठाकुर, 01 टंडन और 01 खत्री उम्मीदवार शामिल हैं। 11 ओबीसी उम्मीदवारों में 04 कुर्मी, 03 यादव, 02 शाक्य, 01 निषाद और 01 पाल समुदाय से हैं। सपा ने अयोध्या लोकसभा (सामान्य सीट) पर दलित वर्ग के पासी प्रत्याशी को टिकट दिया है। एटा और फरूर्खाबाद में पहली बार यादव की जगह शाक्य बिरादरी के नेताओं को टिकट दिया गया है। इससे पहले अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को 11 सीटें ऑफर की थीं। बीते दिनों ही यूपी में इंडिया ब्लॉक के तहत सपा और रालोद का गठबंधन हुआ था, जिसके तहत रालोद को 07 सीटें देने का एलान सपा अध्यक्ष ने किया था। हालांकि, इस सीट बंटवारे को लेकर कांग्रेस ने नाराजगी जतायी थी। इसके बाद यूपी में गठबंधन को लेकर सस्पेंस बन गया था। इस बीच अब अखिलेश यादव ने 16 सीटों पर उम्मीदवारों का एलान कर दिया है।