Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

…लो कर लो बात, अब ट्रेन को देना पड़ रहा है धक्का, देखें वायरल वीडियो 

…लो कर लो बात, अब ट्रेन को देना पड़ रहा है धक्का, देखें वायरल वीडियो 

Share this:

Breaking news, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news, Amethi news, Indian Railway viral video : दो पहिये-चार पहिये वाहनों को धक्का देते हम-सब ने कभी न कभी देखा होगा। लेकिन, अगर बात ट्रेन को धक्का देने की हो तो लोगों का चौंकना स्वाभाविक है। निहालगढ़ रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार को ऐसा ही एक अजीबोगरीब वाकया सामने आया है। बहरहाल, इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कुछ लोग डीपीसी ट्रेन को धक्का लगाते हुए दिख रहे हैं। 

डीपीसी ट्रेन में आई खराबी, धक्का लगाकर पर लाना पड़ा लूप लाइन पर 

रेल पटरी का निरीक्षण करने आए अधिकारियों की डीपीसी ट्रेन (इंजनयुक्त कोच) अचानक खराब हो गई और ‘शंटिंग’ इंजन नहीं होने के कारण रेल कर्मचारियों को धक्का लगाकर उसे लूप लाइन पर ले जाना पड़ा। दरअसल, शुक्रवार को रेलवे के कुछ अधिकारी पटरी का निरीक्षण करने के लिए डीपीसी ट्रेन में सुलतानपुर की ओर से अमेठी स्थित निहालगढ़ रेलवे स्टेशन की तरफ आ रहे थे, रेलवे स्टेशन से कुछ दूर पहले ही अधिकारियों का यह इंजनयुक्त डिब्बा मुख्य लाइन पर अचानक खराब हो गया, तकनीशियन ने उसकी खराबी दूर करने की कोशिश की लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। इसके बाद रेलकर्मियों को धक्का लगाना पड़ा।

मुख्य लाइन पर खराब हुई थी ट्रेन, अन्य ट्रेनों के आवागमन में उत्पन्न हुई बाधा 

चूंकि डीपीसी ट्रेन मुख्य लाइन पर खराब हुई थी, इसलिए अन्य ट्रेनों के आवागमन में बाधा पैदा हुई, शंटिंग (एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने) के लिए कोई इंजन नहीं मिल पाने के कारण रेलवे अधिकारियों और कर्मचारियों ने डीपीसी ट्रेन को मजबूरन धक्का लगाकर मुख्य लाइन से लूप लाइन पर पहुंचाया।

Share this: