Sidhu Moose wala last song ‘war’ has created History, 5 million views in summers some hours : इस साल मई में पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री को बेहद दर्दनाक हादसे का सामना करना पड़ा था, जब मशहूर सिंगर और रैपर सिद्धू मूसेवाला की दिन दहाड़े एक गैंगवार में हत्या कर दी गई थी। अचानक उनकी मौत ने हर किसी को हैरान कर दिया था। सिद्धू मूसेवाला पंजाबी सिनेमा के शानदार सिंगर में से एक थे। उन्होंने कई सुपरहिट गाने गाकर पूरी दुनिया में नाम कमाया था। अब सिद्धू मूसेवाला की मौत के 5 महीने बाद उनका आखिरी गाना रिलीज कर किया गया है. दिवंगत सिंगर का गाना रिलीज होते ही जमकर वायरल हो रहा है।
सिद्धू मूसेवाला के आखिरी गाने का नाम ‘वार’ है, जिसे गुरु पर्व के खास मौके पर रिलीज किया गया है।
वीर योद्धा नायक हरि सिंह नलवा के लिए गाया था यह गाना
सिद्धू मूसेवाला ने अपने आखिरी गाने ‘वार’ को पंजाब के वीर योद्धा नायक हरि सिंह नलवा के लिए गाया था, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। हैरान कर देने वाली बात यह है कि सिद्धू मूसेवाला के गाने ‘वार’ को यूट्यूब पर महज कुछ ही घंटो में 5 मिलियन व्यूज मिले हैं। सोशल मीडिया पर दिग्गज सिंगर का यह गाना तेजी से वायरल हो रहा है. कई पंजाबी संगीत प्रेमी और सिद्धू मूसेवाला के फैंस गाने को पसंद कर रहे हैं।