सिंगरौली से जबलपुर के बीच चलने वाली सिंगरौली-जबलपुर 11651/52 इंटरसिटी एक्सप्रेस का परिचालन पुर्नबहाल कर दिया गया है। जनसम्पर्क अधिकारी पूर्व मध्य रेलवे धनबाद के मुताबिक जबलपुर से यह गाड़ी अब आगामी 14 अगस्त से सिंगरौली के लिये अपरान्ह 15:15 पर रवाना होगी और 22:30 पर सिंगरौली पहुंचेगी। सिंगरौली से सुबह 04:40 पर यह ट्रेन जबलपुर को रवाना होगी और11:30 पर जबलपुर पहुंच जायेगी। इस रास्ते में लगभग एक दर्जन स्टेशनों पर ट्रेन का ठहराव रहेगा।
कोरोना काल के दौरान बंद कर दी गई थी यह ट्रेन
कोरोना काल में बंद हुई इस ट्रेन के चालू कराने की मांग लम्बे समय से की जा रही थी। इस बीच ऊर्जांचल सिविल सोसायटी ने डीआरएम धनबाद को पत्र भेज मांग की है कि चोपन से बारास्ता लखनऊ व बरेली टनकपुर जाने वाली त्रिवेणी एक्सप्रेस का भी संचालन पुर्नबहाल शक्तिनगर और सिंगरौली से करवाया जाये जिससे इस रूट पर जाने वाले हजारों यात्रियों की मुश्किलें कम हो सकें।