Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

PoK में हालात होते जा रहे बेकाबू, कहीं गोलीबारी तो कहीं आंसू गैस के गोले, क्या भारत भेजेगा सेना!

PoK में हालात होते जा रहे बेकाबू, कहीं गोलीबारी तो कहीं आंसू गैस के गोले, क्या भारत भेजेगा सेना!

Share this:

Breaking news, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news, muzaffarabad news, PoK, Pakistan news, Pakistan Occupied KashmirJammu and Kashmir, Constitution Jammu and Kashmir Article 370, Jammu and Kashmir, Indian Army, Kashmir, Section 370, Surgical Strike, India Pakistan, Terrorism Cross Border : पाकिस्तान ऑक्यूपाइड कश्मीर यानी पाक अधिकृत कश्मीर के मुजफ्फराबाद में हालात बेकाबू होने की स्थिति में आ गए हैं। कहीं गोलीबारी हो रही है तो कहीं आंसू गैस के गले धागे जा रहे हैं। विरोध प्रदर्शन तेज होने को लेकर अर्धसैनिक रेंजर्स द्वारा गोलीबारी और आंसू गैस के गोले के कारण तीन नागरिकों की मौत हो गई और छह घायल बताई जा रहे हैं। तनाव देखते हुए PoK में धारा 144 लगी है। सार्वजनिक जगहों पर इकट्ठा होने, रैली और जुलूस निकालने पर बैन लगाया गया है। कई इलाकों जैसे भिंबेर, बाघ टाउन, मीरपुर में मोबाइल नेटवर्क और इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। जम्मू-कश्मीर अवामी ऐक्शन कमिटी ने कहा कि हिंसा के पीछे अराजक तत्व हैं। उधर, PoK की सरकार ने कहा कि हम शांतिपूर्ण तरह से बातचीत के लिए तैयार है।

इस तरह शुरू हो गया पथराव 

डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना तब हुई जब सरकार द्वारा प्रदर्शनकारियों को शांत करने के लिए 23 अरब रुपये की सब्सिडी की घोषणा के बाद पाकिस्तानी रेंजर्स कोहाला से बाहर जा रहे थे। जैसे ही रेंजर्स का 19 वाहनों का काफिला मुजफ्फराबाद पहुंचा, शोरान दा नक्का गांव के पास उस पर पथराव किया गया, जिसके जवाब में सुरक्षाकर्मियों को आंसूगैस और फायरिंग करनी पड़ी।

₹200 लीटर से भी महंगा दूध

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि हम जायज टैक्स देने को तैयार हैं, लेकिन सरकार अति कर रही है। कारोबारी नेता शेख अब्दुल राशिद ने कहा कि सरकार हमसे 5000 रुपये के बिजली बिल पर 5000 रुपये टैक्स वसूल रही है। इससे हर जरूरी चीज महंगी हो गई है। लोग 200 (पाकिस्तानी) रुपये लीटर से भी महंगा दूध खरीद रहे हैं, एक किलो आटे के लिए 800 पाकिस्तानी रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं।

Share this: