Situation of flood and landslide in Assam is grim, 11 people died in 24 hours, असम में बाढ़ और लैंडस्लाइड की गंभीर हो गई है। पिछले 24 घंटे में 11 लोगों की मौत हो गई। असम स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी के मुताबिक, 20 जून तक राज्य में बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई थी। 30 से ज्यादा जिलों में लगभग 43 लाख लोग इससे प्रभावित हुए हैं।
20 जून तक 70 लोगों की मौत
राज्य में जारी बाढ़ की वजह से 20 जून तक 70 लोगों की मौत हो चुकी है। नागौन जिले में रविवार रात बाढ़ के पानी में बह गए दो पुलिसकर्मियों के शव सोमवार को बरामद किए गए। असम पुलिस के मुताबिक, कामपुर थाने की एक टीम रविवार देर रात बचाव अभियान में लगी हुई थी, तब ही सब-इंस्पेक्टर समुज्जल काकोटी और कांस्टेबल राजीव बोरदोलोई बाढ़ के पानी में बह गए थे।