Asam (असम) में बाढ़ से हालात संगीन हैं।
अब तक लाखों लोग प्रभावित चुके हैं।
असम में बाढ़ का कहर इस कदर है कि कई स्टेशनों पर पानी भर गया, ट्रेनें पलट गईं और पटरियां उखड़ गईं। डिटोकचेरा रेलवे रूट पर कई यात्री ट्रेन में फंस गए। इन्हें एयरलिफ्ट कर बाहर निकाला गया। पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन,बाढ़ के पानी से पटरियों के नीचे की जमीन धंस गई है और पटरियां हवा में झूलने लगी हैं। अब तक बाढ़ प्रभावित जिलों से करीब 8,054 लोगों को रेस्क्यू किया गया है।
लुमडिंग विधानसभा क्षेत्र के हैं विधायक
इस बीच लुमडिंग विधानसभा सीट से BJP विधायक सिबू मिश्रा 18 मई को बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने होजई पहुंचे थे। उस वक्त रास्ते में पानी भरा था। सिबू मिश्रा ने जूते पहन रखे थे, जिसके चलते वे पानी में नहीं उतर सके। तब रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे एक जवान ने उन्हें पीठ पर बैठाकर नाव तक पहुंचाया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग इस पर को तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।