Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

SKY OPEN TO FLY : 2 साल बाद आज से शुरू हो गईं इंटरनेशनल पैसेंजर फ्लाइट्स, 40 देशों से 6 इंडियन व 60 फॉरेन एयरलाइंस की उड़ानें…

SKY OPEN TO FLY : 2 साल बाद आज से शुरू हो गईं इंटरनेशनल पैसेंजर फ्लाइट्स, 40 देशों से 6 इंडियन व 60 फॉरेन एयरलाइंस की उड़ानें…

Share this:

Corona (कोरोना) महामारी की वजह से लगभग 2 वर्षों तक अंतरराष्ट्रीय उड़ाने बाधित रहीं। अब स्थिति में सुधार होने के बाद 27 मार्च से इंटरनेशनल पैसेंजर्स फ्लाइट्स शुरू हो गईं। एविएशन रेगुलेटरी डीजीसीए ने कहा कि भारत और यहां से जाने वाले शेडयूल्ड इंटरनेशनल कॉमर्शियल पैसेंजर्स सर्विसेज दोबारा शुरू हो गई हैं। इसे लेकर विभाग ने पहले ही आदेश जारी कर दिया था।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 40 देशों से छह भारतीय और 60 विदेशी एयरलाइंस की उड़ानें शुरू हुई हैं। फिलहाल जिन देशों से एयरलाइंस सेवाओं को मंजूरी दी गई है, उनमें चीन का नाम नहीं है। नियमों में कुछ परिवर्तन किया गया है। अब क्रू मैंबर्स को पीपीई किट नहीं पहननी है, लेकिन विमान के अंदर और एयरपोर्ट पर मास्क पहनना जरूरी होगा।

अभी हर वीक 3249 फ्लाइट्स

पूरी व्यवस्था के तहत वर्तमान में हर सप्‍ताह 3,249 उड़ानें भरी जाएंगी। बबल सिस्‍टम के तहत उड़ानों का किराया खासा बढ़ गया था। सामान्‍य अंतरराष्‍ट्रीय उड़ानें शुरू होने पर किराया कम होगा। रूस-यूक्रेन युद्ध के चलते तेल की कीमतें तेज होने पर फिर किराया बढ़ने का अनुमान है। कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण 19 मार्च, 2020 से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को निलंबित कर दिया गया था। आंकड़ों के मुताबिक कोरोना से पहले भारत से सालाना करीब 2 करोड़ 20 लाख यात्री अन्य देशों की यात्रा किया करते थे। इस दौरान विदेशों से 1 करोड़ 85 लाख यात्री आते थे।

Share this: