Jammu news : जम्मू के भगवती नगर आधार शिविर से शुक्रवार को 398 अमरनाथ तीर्थयात्राओं का अब तक का सबसे छोटा जत्था रवाना हुआ। अधिकारियों ने बताया कि 398 तीर्थयात्रियों का 42वां जत्था केन्द्रीय पुलिस रिजर्व बल (सीआरपीएफ) और पुलिस की सुरक्षा में 14 वाहनों के काफिले में सुबह 3.26 बजे भगवती नगर आधार शिविर से रवाना हुआ। सभी तीर्थयात्रियों ने 14 किमी लम्बे, लेकिन अधिक गहराई वाले बालटाल मार्ग का चयन किया है। इस साल अब तक पांच लाख से अधिक तीर्थयात्री मंदिर में दर्शन कर चुके हैं। यात्रा 29 जून को शुरू हुई और 19 अगस्त को समाप्त होनेवाली है। इस बीच शुक्रवार सुबह 730 तीर्थयात्री पुंछ जिले में स्थित बूढ़ा अमरनाथ के प्राचीन मंदिर के लिए भी जम्मू से रवाना हुए। यात्रा 07 अगस्त को शुरू हुई थी और 20 अगस्त को समाप्त होगी।
जम्मू के भगवती नगर आधार शिविर से 398 अमरनाथ यात्रियों का छोटा जत्था रवाना
Share this:
Share this: