Take Care Of Your Smartphone, One Mistake May Blast, Save Yourself : कुछ एरर्स ऐसे होते हैं, जिन्हें सावधानी से खुद खत्म किया जा सकता है। एक ऐसी गलती हो सकती है, जिससे बड़ा नुकसान हो जाए। हमने फ़ोन के ब्लास्ट होने के कई मामले आपने सुने हैं। इसके कारण लोगों को चोट भी लग चुकी है। अब आईफ़ोन (Apple iphone) बनाने वाली कंपनी एप्पल ने भी इसे लेकर अपने ग्राहकों को चेताया (Apple Issues Warning) है और बताया है कि आपकी कौन सी गलती के कारण आपका फ़ोन ब्लास्ट हो सकता है और उसे कैसे बचाया जा सकता है। फ़ोन में ब्लास्ट होने के कारण न केवल फ़ोन को नुकसान होगा, बल्कि घर में आग भी लग सकती है। आपको भी नुकसान हो सकता है। इसलिए जरूरी है कि पहले ही सारी सावधानियों का पालन करें। ऐसी गलती ना करें जिससे बड़ा नुकसान हो जाए और बाद में पछताना पड़े।
बचने के जानिए उपाय
पिछले काफी समय से कई एप्पल यूजर्स शिकायत कर रहे हैं कि उनका आईफ़ोन (Apple iphone) बहुत ज्यादा गर्म हो जाता है। इसके कारण फ़ोन हैंग होने की समस्या ज्यादा बढ़ गई है, तो इससे बचने के लिए क्या किया जाना चाहिए।
तकिये के नीचे ना रखें फोन
लोग अक्सर तकिये के नीचे फ़ोन रखकर सो जाते हैं. जिसके कारण फ़ोन को हवा नहीं मिल पाती है और वह गर्म हो जाता है. जिसके कारण भी फ़ोन ब्लास्ट हो जाते हैं।
रात भरमत करें चार्जिंग
दिन भर की व्यस्तता के बाद लोग रात में फ़ोन को चार्ज पर लगाकर सो जाते हैं. जिससे फ़ोन ओवर चार्ज हो जाता है. जो फ़ोन के ब्लास्ट होने के कारण बनता है. इसलिए रात को सोने से पहले फोन को चार्जिंग से निकाल दें. क्योंकि रातभर चार्ज पर लगाकर रखना आपके और आपके फ़ोन के लिए घातक साबित हो सकता है।
चार्जिंग के दौरान न करें इस्तेमाल
जब भी आपका फ़ोन चार्ज हो रहा है तो उसका इस्तेमाल न करें. आपको चार्जिंग केबल को भी दूर रखना चाहिए।
अन्य चार्जर से न करे फ़ोन चार्ज
एप्पल ने अपने ग्राहकों को इस बात के लिए चेतावनी दी है की आप किसी दूसरी कंपनी के चार्जर से कभी भी अपना फ़ोन चार्ज न करें. कभी भी किसी सस्ते चार्जेर या केबल का इस्तेमाल न करें. नहीं तो इससे आपका फ़ोन ब्लास्ट हो सकता है.