होम

वीडियो

वेब स्टोरी

बंगाल से सटी भारत-बांग्लादेश सीमा पर 37.25 लाख बांग्लादेशी रुपए के साथ बीएसएफ के हत्थे चढ़ा तस्कर

IMG 20220722 161502

Share this:

पश्चिम बंगाल से सटे भारत-बांग्लादेश बॉर्डर फॉर पर सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने  33.25 लाख बांग्लादेशी रुपए के साथ एक भारतीय तस्कर को दबोचा है। यह घटना नदिया जिले के गोंगरा सीमा चौकी के समीप हुई है। इस मामले को लेकर बीएसएफ ने शुक्रवार को बयान जारी करते हुए बताया है कि गिरफ्तार तस्कर का नाम अभिरुल मोल्ला (34) है। वह  नदिया जिले के ही गोंगरा गांव का निवासी है। उसके पास से 37 लाख 24 हजार 500 बांग्लादेशी टाका बरामद किया गया है। बरामद किए गए रुपए की भारतीय मुद्रा में कीमत 31 लाख 52 हजार 714 है। 

तस्कर बोला इस काम के लिए उसे ₹500 मिलते हैं

पकड़े गए तस्कर ने बताया है कि तस्करी के एवज में उसे महज 500 रुपये मिलने वाले थे। गिरफ्तार किए गए शख्स को शुक्रवार को बांग्लादेशी मुद्रा के साथ चापरा थाने को सौंप दिया गया है। 82वीं बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर संजय प्रसाद सिंह ने बताया कि भारत-बांग्लादेश सीमा पर बीएसएफ के जवान मुस्तैदी से अपने कर्तव्यों का पालन कर रहे हैं, जिसकी वजह से तस्करी पर लगाम लग रहा है। उन्होंने कहा कि तस्करी में संलिप्त लोगों के खिलाफ ठोस कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Share this:




Related Updates


Latest Updates