Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

चांदीपुरा वायरस से अब तक 51 लोगों की मौत

चांदीपुरा वायरस से अब तक 51 लोगों की मौत

Share this:

New Delhi news : गुजरात में चांदीपुरा वायरस और एक्यूट इन्सेफेलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) के मामलों से अब तक 51 मरीजों की मौत हो गयी है। एईएस के अब तक 148 मामले सामने आये हैं, जिनमें से 140 गुजरात से हैं। इनमें से 59 मामलों में मौत हो चुकी है। 51 मामलों में चांदीपुरा वायरस की पुष्टि हुई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार 19 जुलाई से एईएस के नये मामलों में गिरावट देखी जा रही है। एईएस मामलों की रिपोर्ट करनेवाले पड़ोसी राज्यों का मार्गदर्शन करने के लिए राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केन्द्र (एनसीडीसी) और राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण केन्द्र के संकाय (एनसीवीबीडीसी) ने एक संयुक्त सलाह जारी की है।

गुजरात में 15 साल से कम उम्र के बच्चों में एक्यूट इन्सेफेलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) के मामले सामने आये

मंत्रालय ने बताया कि जून की शुरुआत से गुजरात में 15 साल से कम उम्र के बच्चों में एक्यूट इन्सेफेलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) के मामले सामने आये हैं। 31 जुलाई तक 148 एईएस मामले (गुजरात के 24 जिलों से 140, मध्य प्रदेश से 4, राजस्थान से 3 और महाराष्ट्र से 1) सामने आये हैं, जिनमें से 59 मामलों में मृत्यु हो गयी है। 51 मामलों में चांदीपुरा वायरस (सीएचपीवी) की पुष्टि हुई है। इस स्थिति से निपटने के लिए गुरुवार को स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक (डीजीएचएस) और निदेशक, राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केन्द्र (एनसीडीसी) और महानिदेशक, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने मौजूदा हालात की समीक्षा की। केन्द्रीय टीम ने पड़ोसी राज्यों को सलाह दी है कि वे वेक्टर नियंत्रण के लिए कीटनाशक स्प्रे, आईईसी, चिकित्सा कर्मियों का संवेदीकरण और निर्दिष्ट सुविधाओं के लिए मामलों को समय पर रेफर करना शामिल है। केन्द्र सरकार ने सार्वजनिक स्वास्थ्य उपाय करने और प्रकोप की विस्तृत महामारी विज्ञान जांच करने में गुजरात राज्य सरकार की सहायता के लिए एक राष्ट्रीय संयुक्त प्रकोप प्रतिक्रिया टीम (एनजेओआरटी) को तैनात किया गया है।

Share this: