पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तीस्ता सीतलवाड़ और पत्रकार मोहम्मद जुबेर की गिरफ्तारी पर बड़ा सवाल खड़ा किया है। मंगलवार को आसनसोल में अपनी पार्टी के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ममता ने कहा कि मोदी सरकार ने तो सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़ और पत्रकारों को गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन मजहब के नाम पर पूरे देश में आग लगाने वाली नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी क्यों नहीं हो रही है। उसे मोदी सरकार कब गिरफ्तार करेगी।
ममता बोली- हमारी सरकार करेगी नूपुर को गिरफ्तार
ममता ने यह भी चेतावनी दी कि उनकी सरकार हर हाल में नूपुर शर्मा को गिरफ्तार करेगी। उन्होंने कहा कि जिसने मजहब को गालियां दी उनको गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है। उन्हें सुरक्षा देकर रखा गया है। हमारी सरकार ने जब समन भेजा तो झूठ बोलते हैं, लेकिन हम उसे छोड़ेंगे नहीं गिरफ्तार करके ही रहेंगे।
शत्रुघन सिन्हा की जीत भाजपा की सबसे बड़ी शिकस्त
उन्होंने आसनसोल में तृणमूल के उम्मीदवार के तौर पर शत्रुघ्न सिन्हा को जिताने के लिए लोगों का आभार जताया। उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर आसनसोल से शत्रुघन सिन्हा की जीत भाजपा की सबसे बड़ी हार है। इस हार को वह अभी तक पहचान नहीं पा रही है। उन्होंने कहा कि आसनसोल में रास्ता दिखाया है जिस पर पूरा देश चलेगा। उन्होंने महाराष्ट्र संकट को लेकर भी भाजपा पर हमला बोला और कहा कि वहां संघीय ढांचे को नेस्तनाबूद कर विधायकों की खरीद-फरोख्त की कोशिश हो रही है।