Breaking news, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news : यह तय हो गया है कि राहुल गांधी मां सोनिया की सीट रायबरेली अपने पास रखने को तैयार हैं। वह वायनाड छोड़ सकते हैं। कांग्रेस की पहली बैठक और परिवार के साथ रायशुमारी के बाद उन्होंने यह फैसला किया। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, राहुल दोनों सीटों में से कौन-सी सीट चुनें, उनके कन्फ्यूजन को सोनिया गांधी ने दूर किया। सोनिया ने राहुल को समझाया कि यूपी कांग्रेस के लिए बेहद जरूरी है। इस कारण उन्हें रायबरेली अपने पास रखना चाहिए।
बताया जा रहा हैं कि प्रियंका गांधी वाड्रा फिर से यूपी प्रदेश प्रभारी की जिम्मेदारी सम्भाल सकती हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में हार के बाद उन्होंने इस पद को छोड़ दिया था। राहुल के सीट छोड़ने पर प्रियंका वायनाड से उपचुनाव लड़ सकती हैं। गांधी परिवार इसके जरिये उत्तर के साथ दक्षिण में पकड़ मजबूत रखना चाहता है।
पार्टी के नेता ने बताया कि मां सोनिया, बहन प्रियंका और जीजा रॉबर्ट वाड्रा से बातचीत करके रायबरेली नहीं छोड़ने पर सहमत हो गये हैं। परिवार ने समझाया कि रायबरेली की जीत इस लिहाज से भी बड़ी है कि परिवार ने अमेठी की खोई सीट भी हासिल कर ली। रायबरेली में राहुल को वायनाड से बड़ी जीत मिली। इसके बाद रायबरेली छोड़ते हैं, तब यूपी में में गलत मैसेज जायेगा। यहीं नहीं, गांधी परिवार के मुखिया ने हमेशा यूपी से ही राजनीति की।
सूत्र बताते हैं कि प्रियंका गांधी के गुट के कुछ लोग पहले की तरह चाहते थे कि राहुल वायनाड में ही रहें और प्रियंका रायबरेली से उपचुनाव लड़ें।