Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

सर्वसम्मति से पुन: कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष चुनी गयीं सोनिया गांधी

सर्वसम्मति से पुन: कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष चुनी गयीं सोनिया गांधी

Share this:

Breaking news, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news : कांग्रेस पार्टी कार्यसमिति की बैठक के बाद शनिवार की शाम सेंट्रल हॉल में संसदीय दल की बैठक में सोनिया गांधी को दल की नेता बनाने का प्रस्ताव पेश किया गया। इस दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत पार्टी के अन्य नेता मौजूद रहे। 

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस संसदीय दल के अध्यक्ष पद के लिए सोनिया गांधी के नाम का प्रस्ताव रखा। सोनिया गांधी का संसदीय दल के अध्यक्ष पद के इस प्रस्ताव का पार्टी के सांसद गौरव गोगोई, तारिक अनवर और के. सुधाकरन ने समर्थन किया। 

सेंट्रल हॉल के बाहर पत्रकारों से बातचीत में कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने कहा कि सोनिया गांधी जी को सर्वसम्मति से कांग्रेस संसदीय दल (सीपीपी) का अध्यक्ष चुना गया है। कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने कहा कि सर्वसम्मिति से लिये गये इस निर्णय को मानते हुए सोनिया गांधी ने पद को स्वीकार कर लिया है।

सोनिया गांधी के पुन: कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष चुने जाने पर कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने कहा कि हमारे लिए यह एक भावुक पल था, जब हमने दोबारा सोनिया गांधी का कांग्रेस संसदीय दल के अध्यक्ष पद के लिए समर्थन किया। उन्होंने कहा कि जब हमारे दल की स्थिति इतनी अच्छी नहीं थी, तब सोनिया गांधी ने हम सब को सम्बोधित करते हुए कहा था कि हम उस समय से उबर जायेंगे। यह उन्हीं शब्दों के नतीजे आज आपको वर्तमान में दिखाई दे रहे हैं।

Share this: