Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

सोनू ने ही सुनी ‘सोनू’ की गुहार, बिहारी लड़के के लिए ऐसा कर दिया जो किसी ने नहीं किया

सोनू ने ही सुनी ‘सोनू’ की गुहार, बिहारी लड़के के लिए ऐसा कर दिया जो किसी ने नहीं किया

Share this:

अभी हाल ही में बिहार के एक लड़के का वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में सोनू कुमार नामक बच्चे ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से हाथ जोड़कर अपनी पढ़ाई करने का आग्रह किया था। मुख्यमंत्री से बड़े ही बेबाक अंदाज में सोनू ने कहा था कि यहां के सरकारी स्कूलों में पढ़ाई नहीं होती है। ऐसे में पढ़ने में दिक्कत होती है। उसने आगे कहा था कि वह भी आईएएस और आईपीएस बनना चाहता है। इसलिए आप मेरी पढ़ाई का इंतजाम करिए। इस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उसे आश्वासन जरूर दिया था लेकिन उनसे पहले बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने बच्चे की गुहार सुन ली। 

सोनू सूद ने कराया बिहार के लाल का एडमिशन

बिहार के नालंदा जिला निवासी सोनू का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बातचीत का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।वीडियो वायरल होने के बाद से ही उसकी मदद के लिए लगातार लोग आगे आने लगे है। इस बीच कोरोना काल में लोगों के मसीहा बने बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने इस बच्चे की पढ़ाई की जिम्मेदारी उठा ली है।सोनू सूद ने उसका दाखिला पटना के एक निजी स्कूल में करवाया है। सोनू ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी लोगों से साझा की है। सोनू सूद ने लिखा, ‘सोनू ने सोनू की सुन ली भाई। स्कूल का बस्ता बांधिए।आपकी पूरी शिक्षा और हॉस्टल की व्यवस्था हो गई है’।ट्वीट के मुताबिक, सोनू का एडमिशन पटना जिले के बिहटा स्थित आइडियल इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में कराया गया है।

पप्पू यादव, सुशील मोदी और गौहर खान ने की मदद

बताते चलें कि वीडियो वायरल होने के बाद 18 मई को पूर्व सांसद और जाप अध्यक्ष पप्पू यादव भी सोनू से मिलने उसके गांव पहुंचे। उन्होंने सोनू को 50 हजार रुपये की मदद दी। उन्होंने सोनू से कहा तुम पढ़ाई करो, आईएएस बनने तक सोनू तुम्हें हम पढ़ाएंगे। इससे पहले राज्य सभा सदस्य सुशील मोदी भी सोनू से मिलने पहुंचे थे और नवोदय विद्यालय में उसका नामांकन कराने की बात कही थी। साथ ही हर महीने दो हजार रुपए की मदद की भी पेशकश की थी। वहीं, एक्ट्रेस गौहर खान ने भी ट्वीट कर सोनू की मदद करने की इच्छा जताई थी।

Share this: