– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

जलती-चुभती गर्मी से परेशान होने की जरूरत नहीं, क्योंकि बाजार में आ गया है पॉकेट एसी 

IMG 20240620 WA0000

Share this:

New Delhi news, technology news : इस बार की गर्मी ने लोगों को खूब रुलाया है। मैदानी इलाकों की बात कौन करें, देश के कई हिल स्टेशन तक इसकी तपिश महसूस की गई। इससे हटकर सोनी कंपनी ने इस भरी गर्मी में राहत दिलाने वाली एक पहल की है। उसने पॉकेट एसी लांच किया है, जिसे लेकर आप कहीं भी जा सकते है। अगर आप पैदल हैं तो भी, बाइक पर हैं तो भी। और तो और इसे इंस्टॉल करने की भी जरूरत  नहीं पड़ती।

यह भी पढ़े : कार खरीदना है तो बना लीजिए मन, बाजार में जल्द आ रहे Hyundai के चार EV मॉडल

सोनी रिओन पॉकेट 5 नाम दिया है कंपनी ने, कीमत मात्र 9000

सोनी कंपनी ने इस छोटू एसी को सोनी रिओन पॉकेट 5 नाम दिया है। अगर इसकी कीमत की बात करें तो यह महज 9000 रुपए हैं। सोनी की ऑफिशियल वेबसाइट से इसे आप सहजता से खरीद सकते हैं। बड़ी बात है कि एसी का यह छोटा वर्जन फुल चार्ज में तकरीबन 17 घंटे तक चल सकता है। यह रिचार्जेबल बैटरी के साथ आता है। इलेक्ट्रिसिटी द्वारा यह चार्ज होता है और इसे आप अपनी गर्दन पर पहन कर बाहर निकल सकते हैं। अगर इसकी कूलिंग लेवल की बात की जाए तो यह एसी 5 कूल लेवल के साथ आएगा।

थर्मामीटर के साथ आता है यह एसी, गर्मी में ठंड तो ठंड में गर्मी भी प्रदान करेगा

पॉकेट या फिर शर्ट के कॉलर में आप इसको लगाकर बाहर निकल सकते हैं। यह एसी थर्मामीटर के साथ आता है। इसके रेयर में आपको टेंपरेचर ह्यूमिडिटी और मोशन सेंसर मिलते हैं। यह कूलिंग और हीटिंग मोड दोनों के साथ आता है। मतलब कि इसका न केवल गर्मी, बल्कि ठंड में भी आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको रेयान पॉकेट एप से कनेक्ट करना पड़ता है और इस आधार पर आप इसे चला सकते हैं।

Share this:




Related Updates


Latest Updates