National News, Tamil Nadu, Bihar, Attack : तमिलनाडु के तिरुपुर में बिहार के दो मजदूरों पर हमले की खबर है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यहां बिहार के मजदूरों को भगाने के लिए अपराधियों ने सोमवार को देर शाम घर में घुसकर दो भाइयों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इनमें एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद आसपास रह रहे बिहारी मजदूरों ने इलाज के लिए घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।
परिवार वालों में मचा कोहराम
मौत की खबर मिलते ही परिवार वालों में कोहराम मच गया। इस दौरान परिवार के लोगों ने बताया कि मृतक पवन कुमार की शादी पांच साल पहले हुई थी। मृतक अपने तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर था। पुलिस फिलहाल मामले की पड़ताल जुट गई है। बिहारी मजदूर पर किए गए हमले से लोगों में आक्रोश है।
रास्ते में भी कई बिहारियों पर हमला
जानकारी के मुताबिक, दोनों भाइयों पर हमला कर भाग रहे अपराधियों ने रास्ते में भी कई बिहारियों पर हमला किया। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस दौरान मृतक मजदूर की पहचान जमुई जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत धधोर गांव निवासी पवन कुमार के रूप में की गई। घायल की पहचान नीरज कुमार के रूप में हुई।
एक्सपोर्ट इंपोर्ट कंपनी में करते थे काम
बताया जा रहा है कि सिकंदरा थाना क्षेत्र के धधौर गांव निवासी कामेश्वर यादव के दो बेटे पवन कुमार और नीरज कुमार तमिलनाडु के तिरुपुर में रहकर एक्सपोर्ट इंपोर्ट कंपनी में कपड़े बनाने का काम करता था। सोमवार को पवन बाजार से सब्जी लेकर अपने कमरे पर आया और खाना बना रहा था। उसी दौरान पांच से सात की संख्या में अज्ञात अपराधियों ने हाथ में तलवार, फरसा और छुरा लेकर कमरे में घुस आए। हमलावरों ने पवन कुमार पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इस दौरान बीच बचाव करने आए नीरज कुमार भी घायल हो गया। घायल अवस्था में पवन कुमार को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई।