Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Sorrowful Demise … और इस तरह एवरेस्ट फतह की जिद ने ले ली भारतीय महिला की जान, पेसमेकर लगने…

Sorrowful Demise … और इस तरह एवरेस्ट फतह की जिद ने ले ली भारतीय महिला की जान, पेसमेकर लगने…

Share this:

National News Update, New Delhi, Indian Woman Died, Mount Everest Base Camp : अत्यंत दुखद खबर। माउंट एवरेस्ट फतह करने की जिद ने एक भारतीय महिला को मौत की नींद सुला दे। महाराष्ट्र की रहने वाली 53 साल की सुजैन लियोपोल्डिना जीसस को पेसमेकर लगा था। वह इसी फिजिकल कंडीशन के साथ एवरेस्ट पर चढ़ाई का रिकॉर्ड बनाना चाहती थीं। कैम्प से महज 250 मीटर की चढ़ाई करने में उसे 12 घंटे का समय लगा। इसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई। 18 मई को लुकला के हॉस्पिटल में उसने दम तोड़ दिया।

चढ़ने से पहले होता है प्रैक्टिस सेशन

ग्लेशियर हिमालय हाइकिंग कंपनी के टेंडी शेरपा ने बताया कि माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने से पहले प्रैक्टिस सेशन होता है। सुजैन को उसमें ही दिक्कत होना शुरू हो गई थी। उन्हें मना किया गया लेकिन वे जिद पर अड़ी रहीं।

बेस कैंप से केवल 250 मीटर ऊपर बने क्रॉम्पटन प्वाइंट तक पहुंचने में सुजैन को पहली कोशिश में 5 घंटे, दूसरी कोशिश में 6 घंटे और तीसरी कोशिश में 12 घंटे लगे गए थे। सामान्य और स्वस्थ्य पर्वतारोहियों को यहां पहुंचने में 15-20 मिनट लगते हैं।

3 दिनों में यह चौथी घटना

पिछले 3 दिनों में यह चौथी घटना है। मार्च से शुरू हुए मौजूदा सीजन के दौरान अब तक माउंट एवरेस्ट पर 8 चीनी और भारतीय पर्वतारोहियों की मौत हो चुकी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिलहाल 175 पर्वतारोही माउंट एवरेस्ट पर चढ़ रहे हैं।

Share this: