Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

जेल की सलाखों के पीछे 27 माह रहे यह नेता जी, आज से खुली हवा में ले रहे सांस

जेल की सलाखों के पीछे 27 माह रहे यह नेता जी, आज से खुली हवा में ले रहे सांस

Share this:

Uttar Pradesh (उत्तर प्रदेश) के सीतापुर जेल से समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान 20 मई को रिहा हो गए हैं। 27 महीने बाद जेल से रिहा होने के बाद आज से खुली हवा में सांस ले रहे हैं। जेल के बाहर आजम खान को रिसीव करने उनके दोनों बेटे और एसपी नेता शिवपाल सिंह यादव पहुंचे थे। आजम खान की रिहाई पर शिवपाल यादव ने कहा कि यह न्याय की जीत है, आजम खान की जीत है। हम लोग समाजवादी हैं। हमेशा नेता जी से सीखा है कि सुख दुख में साथ रहना है।

सुप्रीम कोर्ट ने दी थी जमानत

सुप्रीम कोर्ट ने आजम खान को 2 हफ्ते की अवधि के भीतर अंतरिम जमानत और संबंधित अदालत के समक्ष नियमित जमानत के लिए आवेदन करने की स्वतंत्रता दी थी। जस्टिस एल. नागेश्वर राव, जस्टिस बी. आर. गवई और जस्टिस ए. एस. बोपन्ना की पीठ ने संविधान के अनुच्छेद 142 के तहत अपने विशेषाधिकार का इस्तेमाल करते हुए आजम खान को जमानत दी थी। सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि कोर्ट के नियमित जमानत की याचिका पर फैसला करने तक वे अंतरिम जमानत पर रहेंगे। बेंच ने कहा, “संविधान के अनुच्छेद 142 के तहत मिले विशेषाधिकार का इस्तेमाल करने के लिए यह उपयुक्त मामला है।” गौरतलब है कि आजम खान, उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में जमीन कब्जा करने समेत कई अन्य मामलों में सीतापुर जेल में बंद थे। उनके ऊपर करीब 90 मामले दर्ज हैं। उन्हें 88 केस में जमानत मिल चुकी है। वे फरवरी 2020 से जेल में बंद थे।

Share this: