Flight News : मुंबई से गुजरात के कांडला जा रहे स्पाइसजेट के एक विमान में अचानक तकनीकी खराबी आ गई। इस कारण बीच रास्ते से उसे लौटना पड़ा और मुंबई में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। सभी यात्री और क्रू सुरक्षित हैं। पिछले 40 दिन में स्पाइसजेट के विमान में उड़ान के बाद तकनीकी खराबी के कारण वापस लैंडिंग कराने का यह 9वां मामला है। DGCA के अधिकारी ने कहा कि इसकी जांच शुरू कर दी गई।
50% उड़ानों पर 2 माह के लिए रोक
गौरतलब है कि महानिदेशालय (DGCA) ने स्पाइसजेट के 50% उड़ानों पर दो महीने के लिए रोक लगा दी थी। इस दौरान DGCA स्पाइसजेट की उड़ानों पर खास निगरानी करेगा। स्पाइसजेट ने कहा था कि DGCA के आदेश से उड़ान परिचालन पर कोई असर नहीं पड़ेगा, क्योंकि ऑफ सीजन होने से उड़ानों की संख्या पहले ही कम की जा चुकी हैं।
योग्य इंजीनियरिंग स्टाफ तैनात
DGCA ने कहा है कि भारतीय एयरलाइंस ने अपने सभी स्टेशनों पर योग्य इंजीनियरिंग कर्मियों को तैनात किया है। बीते 45 दिनों में विमानों में तकनीकी खामियों की घटनाएं बढ़ने के बाद उन्हें ऐसा करने के लिए कहा गया था। DGCA ने 18 जुलाई को कहा था कि एयरलाइंस के अयोग्य इंजीनियरिंग कर्मी विमानों को रवाना होने से पहले ठीक से जांच नहीं कर रहे हैं। कंपनियों को 28 जुलाई तक योग्य एएमई कर्मियों को तैनात करने को कहा था।