SpiceJet flight News : दिल्ली (Delhi) से मुंबई (Mumbai) के लिए उड़ान भरने वाली स्पाइसजेट की एक फ्लाइट का 29 August को लैंडिंग के वक्त (Time) टायर फट गया। हालांकि, इस दौरान किसी तरह का कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ है।
स्पाइसजेट का बोइंग 737-800 विमान SG-8701 दिल्ली से मुंबई पहुंचा। फ्लाइट (Flight) दिल्ली से लगभग 7.30 बजे रवाना हुई और मुंबई हवाई अड्डे के मुख्य रनवे 27 पर करीब 9 बजे पहुंच गई। घटना के बाद मुख्य रनवे को निरीक्षण के लिए बंद (Close) करना पड़ा।
गड़बड़ियों को लेकर DGCA पहले भी जारी कर चुका है नोटिस
स्पाइसजेट के एक प्रवक्ता ने कहा, “विमान को रनवे 27 पर सुरक्षित रूप से उतारा गया। विमान की रनवे लैंडिंग के बाद एक टायर खराब पाया गया। लैंडिंग के दौरान कैप्टन द्वारा कोई असामान्यता महसूस नहीं की थी और यात्री भी सामान्य रूप से उतरे।”
स्पाइस जेट के विमानों में पिछले लंबे समय से गड़बड़ी की घटनाएं सामने आ रही हैं। इस सिलसिले में नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने स्पाइसजेट के खिलाफ सख्त रूख अपनाते हुए कारण बताओ नोटिस भी जारी किया था।