Nashik Mumbai latest news : नासिक एयरपोर्ट पर चौंकाने वाला वाकया सामने आया है। 160 यात्रियों को लेकर स्पाइसजेट का विमान दिल्ली लेकर उड़ गया। लेकिन सभी यात्रियों का सामान नासिक एयरपोर्ट पर ही छूट गया। जब यात्री दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचे तो अपना सामान खोजने लगे। लेकिन उन्हें समान नहीं मिला। बताया गया कि यात्रियों का सामान नासिक एयरपोर्ट पर लोड ही नहीं किया गया। यह बात सुनने के बाद यात्रियों में खलबली मच गई।
5 से 6 घंटे इंतजार के बाद यात्रियों को मिला सामान
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को नासिक एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाला स्पाइसजेट का विमान अपने निर्धारित समय से डेढ़ घंटे बाद तकरीबन दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा था। पहले से डेढ़ घंटे लेट विमान जब दिल्ली पहुंचा तो सभी 160 यात्री अपना सामान लेने काउंटर पर पहुंच गये। काउंटर पर यात्रियों को मालूम हुआ कि उनका सामान विमान में लोड ही नहीं किया गया था। इससे यात्री और परेशान हो गए। इसके बाद स्पाइसजेट ने इन यात्रियों का सामान सड़क मार्ग से नासिक से शिर्डी एयरपोर्ट पर पहुंचाया है। वहां से यात्रियों का सामान दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचा। इस प्रक्रिया में कुल 5 से 6 घंटे लगे। इससे यात्रा करने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।