Maharashtra (महाराष्ट्र) के बाद कर्नाटक में मस्जिदों से लाउड स्पीकर हटाने को लेकर माहौल गरमा रहा है। कर्नाटक की श्री राम सेना ने एलान किया है कि सोमवार सुबह पांच बजे से अजान के के जवाब में कर्नाटक के करीब 1000 मंदिरों में लाउड स्पीकर पर भजन चलेंगे। श्री राम सेना के प्रमुख प्रमोद मुथालिक ने कर्नाटक के सीएम बसावराज बोमाई को भी लाउड स्पीकर को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ की तरह हिम्मत दिखाने की नसीहत दी है। मुथालिक ने मीडिया से बात करते हुए कहा- हमने कर्नाटक के 1000 से ज्यादा मंदिरों के पुजारियों, धर्माधीशों और मैनेजमेंट कमेटी के लोगों से संपर्क किया है। ये सभी सोमवार सुबह पांच बजे से हनुमान चालीसा, ओमकार और भक्ति भजन चलाने पर राजी हो गए हैं। हमें अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है।
मुथालिक ने की राज्य सरकार की निंदा
लाउड स्पीकर के इस्तेमाल पर कोर्ट के आदेश का पालन ना करने को लेकर मुथालिक ने राज्य सरकार की भी निंदा की है। मुथालिक ने कहा कि लाउड स्पीकर पर कोर्ट के आदेश को ना मानने वालों के खिलाफ सरकार कोई एक्शन नहीं ले रही है। मुथालिक ने कहा कि अगर सरकार लाउड स्पीकर हटाने को लेकर कोई एक्शन नहीं लेती है तो सोमवार से सुबह अजान के वक्त 1000 से ज्यादा मंदिरों में हनुमान चालीसा चलाया जाएगा।