Amnesty International India के पूर्व प्रमुख आकार पटेल को कुछ दिन पहले बेंगलुरु एयरपोर्ट पर रोक लिया गया था। उनहें अमेरिका जाने से रोका गया था। CBI ने बताया था कि उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर दिया गया है। 12 अप्रैल को सीबीआई ने दिल्ली कोर्ट में कहा कि वह कई मामलों में आरोपी हैं। इसपर पटेल के वकील ने कहा, ऐसा कुछ भी नहीं है जिसकी वजह से कहा जा सके कि उनके देश छोड़कर भागने का खतरा है। आकार पटेल ने कोर्ट से कहा, क्या मैं नीरव मोदी या विजय माल्या हूं? कोर्ट में उनके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी करने को लेकर सुनवाई चल रही थी। सीबीआई ने कोर्ट को बताया कि आकार पटेल पर मुकदमा चलाने के लिए उनपर प्रतिबंध लगाए गए हैं। सीबीआई की तरफ से पेश हुए वकील निखिल गोयल ने कहा कि वह कई मामलों में शामिल हैं।
अन्य संगठनों से भी आता था धन
सीबीआई ने कोर्ट को बताया कि एफआईआर में आकार पटेल का नाम इसलिए नहीं है क्योंकि वहां उनके संगठन का नाम लिखा गया है। उन्होंने कहा, पटेल ही संगठन को चलाते थे। उनके संगठन में विदेशी धन केवल ऐमनेस्टी यूके से नहीं बल्कि अन्य संगठनों से भी आता था। सीबीआई के तर्कों का जवाब देते हुए पटेल के वकील ने कहा कि पटेल बांग्लादेश गए और वहां से भी लौट आए। पटेल की तरफ से उन्होंने कहा, मैं एक सम्मानित व्यक्ति हूं। मुझे दूसरे देश जाने का भी टिकट मिला, लेकिन मैंने नहीं लिया। यह मेरा फैसला था। बता दें कि पटेल को सीबीआई के लुकाउट सर्कुलर की वजह से एयरपोर्ट पर रोक दिया गया था।