Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

अजब-गजब : प्रेजेंटेशन में भरोसा दिलाने के लिए साबुन ही खा गया कम्पनी का बॉस !

अजब-गजब : प्रेजेंटेशन में भरोसा दिलाने के लिए साबुन ही खा गया कम्पनी का बॉस !

Share this:

National news, international news, viral news, China news, Global News : यह व्यापार भी विचित्र होता है। इसे सही साबित करने के लिए लोग किसी भी हद तक गुजर जाते हैं। वे इसके लिए अजब-गजब बेवकूफियां करने से भी नहीं चूकते। हाल में एक चीनी कम्पनी के चेयरमैन ने भी कुछ ऐसा किया कि वह चर्चा में आ गया। उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एक एम्पलाई मीटिंग के दौरान क्लींजिंग प्रोडक्ट मैन्युफैक्चरर होंगवेई के चेयरमैन को कपड़े धोने के साबुन के बारे में प्रेजेंटेशन देते हुए सुना जा सकता है। इसमें वह लोगों को बता रहे हैं कि इसमें कोई हानिकारक केमिकल नहीं है, बल्कि इसमें केवल एलकली, एनिमल फैट और दूध है, लेकिन वीडियो में स्थिति तब अजीब हो जाती है जब प्रोडक्ट को नेचुरल साबित करने के लिए वह साबुन को किसी बिस्किट की तरह से खाना शुरू कर देते हैं।

साबुन इतना नेचुरल है कि पेट में जाये तो…

वीडियो में चेयरमैन ने कहा कि यह साबुन इतना नेचुरल है कि पेट में चला जाये, तो बॉडी फैट और ऑयल में बदल जायेगा। कम्पनी के चेयरमैन ने भले यह सब कुछ साबुन को नेचुरल साबित करने की कोशिश में किया हो, लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद से इंटरनेट पर लोग खूब आनन्द ले रहे हैं। किसी ने मजे लेते हुए लिखा…”ये तो आपदा की स्थिति में लाइफ सेविंग हो सकता है।” वीडियो में वह आगे कहते हैं…”होंगवेई साबुन गाय और भेड़ की चर्बी से बना है। इसमें कोई गटर तेल या तालक या व्हाइटनिंग एजेंट टाइटेनियम डाइऑक्साइड जैसा कुछ नहीं होता है और आधिकारिक कम्पनी की वेबसाइट पुष्टि करती है कि साबुन में केवल एलकली, पानी और गाय या भेड़ की चर्बी शामिल है।

IMG 20230928 WA0008

फिर भी साबुन न खायें’

उन्होंने कहा कि अगर आपने मेरी यह बात पकड़ ली है कि साबुन का सेवन करने पर फैट कम हो जायेगा, तो स्पष्ट कर दूं कि हम यह नहीं कह सकते कि यह वजन घटाने में मदद करता है। लेकिन, इसमें फैट और तेल को तोड़ने का प्रभाव होता है। बावजूद इसके साबुन न खायें। यह वास्तव में खाने योग्य नहीं है।

Share this: