Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Strong Action : छत्तीसगढ़ और तेलंगाना की सीमा पर दबोचे गए 10 नक्सली, 500 डेटोनेटर सहित अन्य…

Strong Action : छत्तीसगढ़ और तेलंगाना की सीमा पर दबोचे गए 10 नक्सली, 500 डेटोनेटर सहित अन्य…

Share this:

National News Update, Chhattisgarh Telangana Border, 10 Naxalites Arrested : मंगलवार को छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर भद्रादी कोत्तागुड़म पुलिस ने 10 नक्सलियों को दबोच लिया है। इनमें से 5 मा‌ओवादी बीजापुर जिले के रहने वाले हैं। इनके पास से एक ट्रैक्टर कॉर्डेक्स वायर और करीब 500 डेटोनेटर बरामद किया गया है।

गिरफ्तार नक्सलियों के नाम

सममैया (36), निवासी- वारंगल जिला

अरेपल्ली श्रीकांत (23), निवासी- वारंगल जिला

मेकाला राजू (36), निवासी- वारंगल जिला

रमेश कुम (28), निवासी- वारंगल जिला

सल्लापल्ली (25), निवासी- वारंगल जिला

मुशिकी रमेश (32), निवासी- बीजापुर जिला

सुरेश (25), निवासी- बीजापुर जिला

बडीसा लालू (22), निवासी- बीजापुर जिला

सोदी महेश (20), निवासी- बीजापुर जिला

मदिवी चेतु (21), निवासी- बीजापुर जिला

मुखबिर से मिली थी सूचना

तेलंगाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी नक्सली संगठन के सदस्य भारी मात्रा में विस्फोटक के साथ मुलाकानापल्ली और दुमुगुडेम मंडल के एक ठिकाने में मौजूद हैं। इसी के आधार पर भद्रादी कोत्तागुड़म पुलिस ने दुमुगुडेम और CRPF की 141वीं बटालियन के जवानों की एक टीम बनाकर मौके के लिए रवाना किया गया। इलाके के गांवों और इससे लगे जंगल में सर्चिंग अभियान चलाकर 10 संदिग्धों को पकड़ा। जिनके पास से एक ट्रैक्टर, एक बोलेरो वाहन समेत दो बाइक भी बरामद की गई।

बड़े हमले की कर रहे थे तैयारी

बरामद वाहनों की तलाशी में एक ट्रैक्टर से करीब 90 बंडल कॉर्डेक्स वायर, 500 डेटोनेटर समेत अन्य विस्फोटक सामान के साथ 10 नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में पता चला की इनमें से 5 तेलंगाना और 5 छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के आवापल्ली इलाके के रहने वाले हैं। पिछले कई सालों से नक्सल संगठन के लिए काम कर रहे थे। पुलिस के अनुसार, पूछताछ में कई खुलासे भी हुए हैं। इनके पास से बरामद किए गए बारूद की कीमत लाखों में है। हालांकि, ये विस्फोटक कहां से लेकर आ रहे थे, पुलिस ने इसका खुलासा नहीं किया है। अफसरों ने कहा कि, जल्द ही इस सप्लाई चेन को भी तोड़ा जाएगा।

Share this: