National News Update, NIA raids : नेशनल इन्वेस्टिगेटिंग एजेंसी यानी राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने 8 राज्यों में 70 से अधिक स्थानों पर रेड मारी है। जिन राज्यों में धरपकड़ और जांच की जा रही है, उनमें शामिल हैं- पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, गुजरात और मध्य प्रदेश। अब तक जानकारी के मुताबिक, एनआईए द्वारा गैंगस्टर और उनके आपराधिक सिंडिकेट के खिलाफ यह अभियान चलाया गया है। विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है। गैंगस्टर और उनके आपराधिक सिंडिकेट के खिलाफ इससे पहले छापे मारे जा चुके हैं।
मादक पदार्थों की जब्ती का मामला
देश में राष्ट्रीय जांच एजेंसी का एक्शन लगातार जारी है। इससे एक दिन पहले गुजरात में वर्ष 2021 में मुंद्रा पोर्ट पर मादक पदार्थ जब्ती के मामले में एनआईए ने सोमवार को 22 आरोपितों के खिलाफ दूसरा पूरक आरोपपत्र दाखिल किया। इसमें सात अफगान नागरिक और सात कंपनियां भी शामिल हैं। जांच एजेंसी के अनुसार, इस मामले में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा की भी भूमिका सामने आई है। हेरोइन की बिक्री से मिलने वाला धन भारत में आतंकी गतिविधियों में प्रयोग किया जा रहा था।