एक अन्य द्वीप पर रखे गये लक्ष्य पर मिसाइल ने लगाया सटीक निशाना, सफल मिसाइल परीक्षण से दुश्मनों के लिए और अधिक मजबूत हुआ भारत
National news, National update, New Delhi news, Andaman Nicobar News , brahmos supersonic Cruz missile: भारतीय सेना ने मंगलवार को अंडमान और निकोबार द्वीप में मंगलवार को नई रेंज की ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का सफल प्रक्षेपण किया। विस्तारित रेंज वाली ब्रह्मोस मिसाइल 450 किलोमीटर तक लक्ष्य को भेद सकती है। यह सफल परीक्षण सेना की ब्रह्मोस मिसाइल रेजिमेंट ने पिन प्वाइंट सटीकता के साथ किया। इसके लिए एक अन्य द्वीप पर लक्ष्य रखा गया था, जिसे मिसाइल ने सटीक निशाना बनाया। इस सफल मिसाइल परीक्षण से भारतीय सेना के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गयी है। साथ ही, दुश्मनों के लिए भारत और अधिक मजबूत हो गया है।
450 किमी की दूरी पर लक्ष्य को भेदने की क्षमता
इसी माह के प्रारंभ में भारत ने एयरमेन को एक नोटम में कहा था कि 10 अक्टूबर को 450 किलोमीटर या उससे ज्यादा की दूरी पर लक्ष्य को मारनेवाली ब्रह्मोस के संस्करण का परीक्षण कर सकता है। परीक्षण के लिए अधिसूचित नो-फ्लाई जोन में सुझाव दिया गया था कि मंगलवार को क्रूज मिसाइल का विस्तारित संस्करण 450 किमी. या उससे अधिक की दूरी पर लक्ष्य को मार सकता है। नोटम एक तरह की नोटिस है, जो विमान पायलटों को हवाई मिशनों को सूचना देने के लिए जारी की जाती है, ताकि उड़ान मार्ग या सम्भावित खतरों के बारे में सचेत किया जा सके।
विरोधियों की बढ़ती जा रहीं मुश्किलें
भारत के लगातार सफल परीक्षण किये जाने से विरोधियों की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। दुनिया की सबसे तेज ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल के भूमि हमले संस्करण का पहला परीक्षण 24 नवम्बर, 2020 को भारतीय सेना ने अंडमान और निकोबार द्वीप समूह से ही किया था। ब्रह्मोस लैंड-अटैक मिसाइल को चीन के खिलाफ लद्दाख और अरुणाचल प्रदेश में तैनात किया गया है। ब्रह्मोस मिसाइलों से लैस कुछ सुखोई-30 एमकेआई लड़ाकू विमान वास्तविक नियंत्रण रेखा के करीब एयरबेस में तैनात हैं। भारत और रूस के संयुक्त प्रयास से विकसित की गई ब्रह्मोस अब तक की सबसे आधुनिक प्रक्षेपास्त्र प्रणाली है, जिसने भारत को मिसाइल तकनीक में अग्रणी बना दिया है।