Andhra Pradesh High Court (आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय) ने 31 March को अदालत की अवमानना के एक मामले में भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 8 अधिकारियों को दो सप्ताह की जेल की सजा सुनाई। उनके माफी मांगने के बाद अदालत ने आदेश को संशोधित किया। उन्हें एक वर्ष की अवधि के लिए हर माह एक दिन समाज कल्याण छात्रावासों में सेवा देने का निर्देश दिया। अफसरों के कोर्ट के आदेशों का पालन नहीं करने को गंभीरता से लेते हुए अदालत ने उन्हें सजा सुनाई है।
इन अधिकारियों को मिली सजा
अदालत ने जिन अधिकारियों को सजा सुनाई, उनमें पंचायत राज प्रमुख सचिव जीके द्विवेदी, इसके आयुक्त गिरिजाशंकर, स्कूल शिक्षा प्रमुख सचिव बी राजशेखर, इसके आयुक्त चिन्ना वीरभद्रुडु, उच्च शिक्षा सचिव जे श्यामला राव, इसके पूर्व निदेशक विजय कुमार, वर्तमान निदेशक एमएम नाइक और नगर निगम प्रशासन और शहरी विकास प्रधानाचार्य सचिव वाई. श्रीलक्ष्मी शामिल थे।