West Bengal news : भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता और पूर्व राज्यसभा सदस्य सुब्रमण्यम स्वामी ने गुरुवार को राज्य सचिवालय नबान्ना में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ बैठक की। इस दौरान स्वामी ने करीब आधे घंटे तक बात की। हालांकि, यह पता नहीं चल पाया है कि दोनों के बीच किस मुद्दे को लेकर चर्चा हुई, लेकिन उनके तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें शुरू हो गई हैं।
उनको हमेशा ममता की तारीफ करते हुए देखा गया है, लेकिन वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आलोचक करते रहे हैं। खासतौर पर केंद्र की आर्थिक नीतियों का विरोध करते नजर आए हैं। बता दें कि उन्हें पिछले साल के अंत में पश्चिम बंगाल आना था। इसको लेकर उन्होंने खुद ट्वीट किया था, लेकिन उस समय वह नहीं आ पाए थे।