Success Speaks, You Can : हम बराबर सुनते हैं, कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती। जो करेगा, सो बढ़ेगा। तैरने के लिए पानी में उतरना होगा। बेशक अगर आप कुछ बनना चाहते हैं तो उसके लिए कुछ करना होगा। आज हम ऐसी ही एक सक्सेस स्टोरी आपके साथ शेयर करना चाहते हैं। हम आपको जिस व्यक्ति की सफलता की कहानी बताने जा रहे है, उनका नाम अनुपम मित्तल है। यह शादी डॉट कॉम के फाउंडर हैं। अनुपम के भीतर कुछ कर दिखाने की चाह थी। उनकी इसी चाह की वजह से आज लाखों लोगों की लाइफ बेहद ही आसान बन गई है। अक्सर यह कहा जाता है कि जोड़ियां आसमान में बनती हैं, लेकिन अनुपम शादी डॉट कॉम के माध्यम से जोड़ियां बनाने का काम कर रहे हैं। अनुपम कभी अपनी शादी के लिए लड़की देख रहे थे। इसी कड़ी में अनुपम ने शादी डॉट कॉम की शुरुआत की, जहां पर लाखों लोग रिश्ते तलाश सकते हैं। इसी खोज ने अनुपम को करोड़ों रुपये का मालिक बना दिया है। जानिए, उनकी सफलता की कहानी।
एक साधारण परिवार में हुआ था अनुपम का जन्म
अनुपम का जन्म मुंबई के एक सामान्य परिवार में 23 दिसंबर 1974 को हुआ था। अनुपम शुरू से ही पढ़ाई में काफी तेज थे। अनुपम शुरू से ही कुछ नया करना चाहते थे। आगे की पढ़ाई के लिए अनुपम 1994 में अमेरिका चले गए। अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद 1998 में अनुपम ने वॉशिंगटन डीसी में एक बिजनेस इंटेलिजेंस सॉफ्टवेयर फर्म माइक्रोस्ट्रेटजी में प्रोडेक्ट मैनेजर के रूप में काम किया। कुछ साल काम करने के बाद वे भारत वापस आ गए। इसी बीच अनुपम की मां ने शादी के लिए लड़कियों की फोटो को अनुपम को दिखाई। अनुपम उस वक्त अमेरिका रिटर्न थे, जिस वजह से उनके लिए काफी अधिक रिश्ते आ रहे थे। अनुपम ने देखा कि देश में इंटरनेट के जरिए कुछ नया हो सकता है। इसी चाह में अनुपम ने अपनी मां की कठिनाई को दूर करने के साथ-साथ दूसरे को भी कठिनाई को दूर करने का निर्णय लिया।
इस तरह बनाई पहली वेबसाइट
अनुपम की मां डेली शादी के लिए लड़कियों की फोटो अनुपम को दिखाती थीं। लेकिन, अनुपम अभी शादी नहीं करना चाहते थे। अनुपम कुछ अलग करना चाहते थे। इसी लिए अनुपम को एक आइडिया आया कि कोई एक ऐसी वेबसाइट को बनाया जाए, जहां पर सारी लड़कियों की जानकारी एक साथ मिल जाएं। वही, सिलेक्ट कर लें कि किससे मिलना चाहिए और किससे नहीं मिलना चाहिए। इसी बीच उन्होंने अपनी पहली वेबसाइट बनाई, जिसका नाम सगाई डॉट कॉम रखा।
इस तरह शुरू हुआ शादी डॉट कॉम
अनुपम की पहली वेबसाइट एनआरआई के बीच काफी लोकप्रिय हुई। मगर उनकी इस वेबसाइट का इस्तेमाल भारतीय लोग इस्तेमाल करने में झिझकते थे। अनुपम की यह वेबसाइट धीरे-धीरे लोगों के बीच काफी पापुलर हो गई। इसके बाद अनुपम ने इस वेबसाइट का नाम बदलकर शादी डॉट कॉम रख दिया। आज शादी डॉट कॉम पर 3 लाख से भी अधिक मैचमेकिंग कहानियां रजिस्टर हैं।