Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Success Speaks : भारत की इस बेटी ने अमेरिका में खड़ा कर दिया 75 हजार करोड़ रुपए का कारोबार, जरा जानिए…

Success Speaks : भारत की इस बेटी ने अमेरिका में खड़ा कर दिया 75 हजार करोड़ रुपए का कारोबार, जरा जानिए…

Share this:

Success Story Of Indian Daughter, Established Business Of 75 Crores In US : बड़ी कामयाबी बोलती है और लोग सुनकर प्रेरित होते हैं। ने टैलेंट छिपा छिपता है, न कामयाबी घर में बंद होती है। ऐसी ही एक मिसाल हैं भारतीय मूल की महिला नेहा नारखेड़े। इनकी गिनती अमेरिका की सबसे सफल महिलाओं (Success Story Of Neha Narkhede) के रूप में की जा रही है। पुणे में जन्म लेने वाली नेहा का नाम आज टेक्नोलॉजी में नाम कमाने वाली महिलाओं में शुमार है। फ़ोर्ब्स ने उन्हें अमेरिका की सेल्फ मेड अमीर महिलाओं में जगह दी है।

42 हजार करोड़ रुपये है नेटवर्थ

नेहा कॉन्फ्लूएंट नाम की सॉफ्टवेयर कंपनी की बोर्ड मेंबर और को फाउंडर है। कंपनी का मार्केट वैल्युएशन 9.1 बिलियन डॉलर है, जो की भारतीय रुपयों में लगभग 75 हजार करोड़ रुपये है। क्लाउड सर्विस देने वाली इस कंपनी में नेहा 6 प्रतिशत की हिस्सेदार है। बात करें मनीषा की नेटवर्थ की तो ये लगभग 520 मिलियन डॉलर यानी 42 हजार करोड़ रुपये है।

पुणे की नेहा अमेरिका में की पढ़ाई

नेहा का जन्म पुणे में हुआ था. जिन्होंने पहले पुणे से ही शुरुआत की पढ़ाई की. इसके बाद मास्टर्स की डिग्री के लिए वे अमेरिका गई. इसके बाद दो साल तक वे उन्होंने टेक्निकल स्टाफ के तौर पर ऑरेकल में काम किया. इसके बाद उन्होंने लिंक्डइन में नौकरी की शुरुआत की। केवल एक साल बाद ही उन्हें प्रमोट किया गया। इसके बाद उन्हें सीनियर सॉफ्टवेयर इंजीनियर की पोस्ट दी गई। इसके एक साल बाद फिर उन्हें प्रमोट कर दिया गया। उन्हें प्रिंसिपल सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनाया गया। धीरे-धीरे उन्हें लगातार प्रमोट करते गए और स्ट्रीम इंफ्रास्ट्रक्चर का पद दिया गया।

साल 2014 शुरू किया कारोबार

नेहा और उनके दो साथी ने साल 2014 में लिंक्डइन की जॉब छोड़ दी। इसके बाद उन्होंने मिलकर कॉन्फ्लूएंट नाम की कंपनी की शुरुआत की। पांच साल तक वे कंपनी की चीफ टेक्नोलॉजी और प्रोडक्ट ऑफिसर के पद पर बनी रही। अब वे कंपनी की बोर्ड मेंबर हैं। इसी के साथ साल 2021 में नेहा ने ऑसिलर नाम से एक और कंपनी की शुरुआत की। नेहा अपनी सफलता में अपने पिता को श्रेय देती है। उन्होंने बताया कि बचपन से ही उनके पिता उनके लिए बड़े-बड़े लोगों जैसे इंदिरा गांधी, किरण बेदी, इंद्रा नूयी की किताबें लेकर आते थे।

Share this: