Successful test of ballistic missile Agni prime by India in Odisha : भारत ने 21 October की सुबह ओडिशा के तट से नई पीढ़ी की बैलिस्टिक मिसाइल ‘अग्नि प्राइम’ का सफल परीक्षण किया। रक्षा अधिकारियों ने कहा कि मिसाइल ने अपने सभी परीक्षण उद्देश्यों को पूरा किया है। उन्होंने कहा कि ‘अग्नि प्राइम’ के लगातार तीसरे (और सफल) परीक्षण ने ‘मिसाइल प्रणाली की सटीकता और विश्वसनीयता स्थापित की’ है। उन्होंने बताया कि मिसाइल एपीजे अब्दुल कलाम आयलैंड स्थित सचल लांचर से पूर्वाह्न नौ बजकर 45 मिनट पर दागी गई।
ठोस ईंधन युक्त मिसाइल
सूत्रों ने बताया कि ठोस ईंधन युक्त मिसाइल ने तय सभी मानकों को परीक्षण के दौरान प्राप्त किया। अधिकारियों ने बताया कि मिसाइल के पूरे रास्ते की निगरानी राडार से की गई और दूरमापी उपकरण विभिन्न स्थानों पर लगाए गए थे। उन्होंने बताया कि यह मिसाइल एक हजार से दो हजार किलोमीटर तक के लक्ष्य को भेद सकती है। सूत्रों ने बताया कि इस मिसाइल का पिछला परीक्षण गत 18 दिसंबर को एपीजे अब्दुल कलाम आयलैंड से ही किया गया था, जो सफल रहा था।