Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

ऐसा बादल फटा कि घनघोर बारिश से पूरे शहर में फैली सैलाब की ऐसी तबाही…

ऐसा बादल फटा कि घनघोर बारिश से पूरे शहर में फैली सैलाब की ऐसी तबाही…

Share this:

Gujarat Update News, Junagarh, Clouds Broken & Heavy Rain Converted In Flood :  शनिवार को दोपहर में गुजरात के जूनागढ़ में ऐसा बादल फटा की घनघोर बारिश शुरू हो गई। यहां सिर्फ 4 घंटे में 8 इंच बारिश हो गई। पूरा शहर जल मग्न हो गया। शहर से सटे गिरनार पर्वत पर 14 इंच बारिश होने से हालात और बिगड़ गए। पहाड़ का पानी जूनागढ़ शहर में पहुंचा तो सड़कों पर खड़ी गाड़ियां तिनकों की तरह बह गईं। भयंकर नजारा। दहशत में आ गए लोग।

बचाव कार्य में एनडीआरएफ की टीम लगी

शहर की सड़कों पर 3 से 4 फीट पानी भरा

जूनागढ़ के दुर्वेशनगर, गणेश नगर, जोशीपारा समेत कई इलाकों में सड़कों पर 3 से 4 फीट पानी भरा हुआ है। यहां एक युवक बह गया था, जिसे स्थानीय लोगों ने समय रहते बचा लिया। इलाकों में कई दुपहिया वाहन भी बह गए गए हैं। NDRF की टीम बाढ़ में फंसे लोगों को निकालने में लगी हुई

सड़क पर 5 से 6 फुट तक पानी

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जूनागढ़ के निचले इलाकों में 5 से 6 फीट तक पानी भर गया है। शहर के भवनाथ क्षेत्र में इसका सबसे ज्यादा असर हुआ है। यहां कई जानवर तेज बहाव में बह गए। कदवा चौक के पास मुबारक पाड़ा का भी यही हाल है। यहां कई मकान पूरी तरह डूब गए। जूनागढ़ शहर के बीच से गुजरने वाले काले कुंड का पुल बंद कर दिया गया है।

Share this: