होम

वीडियो

वेब स्टोरी

ऐसी आ गई नौबत कि मेट्रोपॉलिटन सिटी कोलकाता में 2 महीने तक लागू रहेगी धारा 144, जानिए कारण…

IMG 20240526 WA0000

Share this:

Breaking news, National top news, national news, national update, national news, Kolkata news, West Bengal news : पश्चिम बंगाल की राजधानी मेट्रोपॉलिटन सिटी कोलकाता में ऐसी नौबत आ गई है कि यहां के कई इलाकों में 2 महीने तक धारा 140 लागू करने का पुलिस ने ऐलान कर दिया है। इन इलाकों में कोई भी बैठक, मार्च या सभाएं आयोजित नहीं की जा सकेंगी। कोलकाता पुलिस कमिश्नर विनीत गोयल की ओर से यह दिशा निर्देश जारी किया गया है। 28 मई से दो महीने के लिए कोलकाता की सड़कों पर धारा 144 लागू की जा रही है। विनीत गोयल ने जानकारी देते हुए कहा, ”कोलकाता में राजनीतिक कार्यक्रमों का दौर चल रहा है। इस कारण शहर में अशांति फैलाने की साजिश है। इसलिए पुलिस ने नोटिफिकेशन जारी कर कहा कि करीब दो महीनों तक कोलकाता की सड़कों पर 5 या उससे ज्यादा लोग इकट्ठा नहीं हो सकते। कोलकाता पुलिस का ये फैसला शहर में कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर रहा है।

28 मई से 6 जुलाई तक लागू रहेगा धारा 144

दिशानिर्देश के अनुसार, 28 मई से 26 जुलाई बहूबाजार पुलिस स्टेशन, हेयर स्ट्रीट पुलिस स्टेशन और कोलकाता ट्रैफिक गार्ड मुख्यालय के तहत बेंटिक स्ट्रीट को छोड़कर केसी दास क्रॉसिंग से विक्टोरिया हाउस और उसके आसपास के इलाकों में धारा 144 लागू रहेगा।

पीएम मोदी की रैली से पहले लिया निर्णय

माना जा रहा है कि धारा 144 लागू होने के बाद किसी भी राजनीतिक रैली या सभा को पुलिस रोक सकती है। इसलिए यह कदम उठाया गया। बता दें कि पीएम मोदी भी कोलकाता में एक रोड शो करेंगे। उससे पहले धारा 144 लागू करना नया राजनीतिक विवाद खड़ा कर सकता है।

Share this:




Related Updates


Latest Updates