Suddenly the police raided these two factories, found such a huge quantity of adulterated spices…, Breaking news, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news, Delhi news : सड़े हुए चावल, लकड़ी के बुरादे और केमिकल से मिलावटी मसाले तैयार करने वाली दो फैक्ट्रियों में दिल्ली पुलिस ने करावल नगर में ताबड़तोड़ रेड मारकर 15 टन मिलावटी मसाले और कच्चा माल बरामद किया है। क्राइम ब्रांच की टीम ने तीन लोगों को अरेस्ट कर लिया। आरोपियों की पहचान करावल नगर के ही दिलीप सिंह उर्फ बंटी (46), मुस्तफाबाद के सरफराज (32) और लोनी के खुर्शीद मलिक (42) के रूप में हुई है। बताया जाता है कि आरोपी खारी बावली, सदर बाजार, लोनी के अलावा पूरे NCR और अन्य राज्यों में मिलावटी मसालों की सप्लाई कर रहे थे। पुलिस की सूचना पर फूड सेफ्टी विभाग ने मसालों के सैंपल लिए हैं।
छापेमारी में जो कुछ मिला
करावल नगर की इन दोनों फैक्ट्रियों पर पुलिस की छापेमारी में कुल 15 टन मिलावटी मसाला और कच्चा माल बरामद हुआ है। इन्हें 50-50 किलो के कट्टो में भरकर रखा जा रहा था।
– 1050 किलो सड़ा हुआ चावल
– 200 किलो सड़ा हुआ बाजरा
– 6 किलो सड़े हुए नारियल
– 720 किलो खराब धनिया
– 550 किलो खराब हल्दी
– 70 किलो यूकलिप्टस के पत्ते
– 1450 किलो सड़े हुए जामुन
– 24 किलो साइट्रिक एसिड
– 400 किलो लकड़ी का बुरादा
– 2150 किलो पशुओं को खिलाने वाला चोकर
– 440 किलो खराब लाल मिर्च
– 150 किलो मिर्च के डंढल
– 5 किलो केमिकल वाले रंग
किस प्रकार हुआ भड़ाफोड़
क्राइम ब्रांच की टीम को खबर मिली थी कि नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में कई मैन्युफैक्चरर और दुकानदार अलग-अलग ब्रांड के नाम से मिलावटी मसाले तैयार कर इन्हें दिल्ली-एनसीआर में बेच रहे हैं। इसके बाद करावल नगर में मिलावटी मसाले तैयार करने वाली दो फैक्ट्रियों पर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान एक फैक्ट्री से दिलीप सिंह और खुर्शीद मलिक को गिरफ्तार किया गया। ये लोग मिलावटी मसाले तैयार कर रहे थे। इन दोनों ने फरार होने की कोशिश की लेकिन टीम ने इन्हें दबोच लिया। फैक्ट्री में जांच के दौरान पता चला कि सड़ा हुए चावल, बाजरा, नारियल, जामुन, लकड़ी के बुरादे, केमिकल और कई पेड़ों की छाल से मसाले तैयार किए जा रहे थे। इन मसालों को 50-50 किलो के बड़े कट्टों में भरकर रखा जा रहा था और बाजारों में बेचा जा रहा था। टीम ने फूड एंड सेफ्टी डिपार्टमेंट को इसकी सूचना दी। उन्होंने मौके पर आकर जांच पड़ताल किया। आरोपियों ने बताया कि खारी बावली और सदर बाजार से मिलावटी मसाले पश्चिमी उत्तर प्रदेश और देश के अलग-अलग राज्यों में भेजे जा रहे थे।