Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

अचानक भारत समेत कई देशों में WhatsApp हुआ डाउन, देखते ही देखते शिकायतों की लग गई भरमार

अचानक भारत समेत कई देशों में WhatsApp हुआ डाउन, देखते ही देखते शिकायतों की लग गई भरमार

Share this:

WhatsApp server down : भारत समेत दुनिया के कई देशों में मंगलवार को 12:30 बजे से वॉट्सएप सर्विस डाउन हो गया। इससे व्हाट्सएप यूजर की परेशानी बढ़ गई। भारत के कई राज्यों के व्हाट्सएप इस्तेमाल करने वाले लोगों ने मेटा-ओन्ड मैसेंजर सर्विस में डिस्क्रिप्शन की शिकायत कर दी। देखते ही देखते शिकायतों की भरमार हो गई। वेबसाइट ट्रैकर डाउन डिटेक्टर के अनुसार करीब 3000 लोगों ने व्हाट्सएप डाउन होने की शिकायत दर्ज करवाई है। व्हाट्सएप कामना करने की खबर ट्विटर पर भी ट्रेंड करने लगी। बता दें कि पूरी दुनिया में रब से ज्यादा व्हाट्सएप के उपभोक्ता हैं। 

घंटे भर कोई भी व्हाट्सएप यूजर् भेज नहीं सका मैसेज

वॉट्सएप बंद होने की सूचना दोपहर लगभग 12.30 बजे प्रकाश में आई। हालांकि 1:30 के बाद व्हाट्सएप काम करने लगा था। लेकिन 1 घंटे तक व्हाट्सएप यूजर्स मैसेज भेजने को लेकर परेशान रहें। इस बाबत आउटेज ट्रैकिंग कंपनी डाउन डिटेक्टर पर 67% लोगों ने मैसेज सेंड करने में परेशानी की की शिकायत दर्ज कराई है। सर्विस बंद रहने के एक घंटे बाद वॉट्सएप की पैरेंटल कंपनी मेटा के स्पोक्सपर्सन ने बताया कि हमें ऐसी सूचना मिली है कि कुछ लोगों को मैसेज भेजने में परेशानी हो रही है। हम वॉट्सएप सर्विस को जल्द से जल्द ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि कंपनी ने इस समस्या की वजह समाचार लिखे जाने तक नहीं बताई थी।

Share this: