National News Update, Goa Police Summoned Delhi CM Kejriwal : गोवा पुलिस ने दिल्ली के चीफ मिनिस्टर अरविंद केजरीवाल को समन जारी किया है। पुलिस केजरीवाल को गुरुवार 27 अप्रैल को पेश होने के लिए कहा है। गोवा पुलिस की ओर से ये नोटिस 2022 के विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान सरकारी संपत्ति और सार्वजनिक जगहों पर अवैध रूप से चुनावी पोस्टर चिपकाने और लगाने के मामले में जारी किया गया है। समन के मुताबिक, अरविंद केजरीवाल को पेरनेम पुलिस के सामने पेश होना होगा।
नोटिस में क्या कहा है पुलिस ने
पेरनेम पुलिस ने अपने नोटिस में कहा कि मामले की जांच के दौरान सामने आया कि मौजूदा जांच के संबंध में हमारे पास आपसे (अरविंद केजरीवाल) तत्थों और परिस्थितियों की जानकारी लेने के लिए पूछताछ करने के उचित आधार हैं। नोटिस के मुताबिक, अरविंद केजरीवाल को 27 अप्रैल को सुबह 11 बजे पेरनेम थाने में पेश होने के लिए कहा गया है।
केजरीवाल का कोई रिएक्शन नहीं
पेरनेम पुलिस थाने के निरीक्षक दिलीप कुमार हलर्नकर ने ये नोटिस भेजा है। दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 41 (ए) (कोड ऑफ क्रिमिनल प्रोसीजर) के तहत पुलिस किसी व्यक्ति को पूछताछ के लिए बुला सकती है अगर उचित शिकायत या संदेह है कि उसने अपराध किया है। इस पूरे मामले पर अरविंद केजरीवाल की ओर से अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।