Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Sun Mission : आदित्य-एल1 ने पृथ्वी और चांद की ऐसी ली सेल्फी कि…

Sun Mission : आदित्य-एल1 ने पृथ्वी और चांद की ऐसी ली सेल्फी कि…

Share this:

National News Update, Bengaluru, ISRO, Aditya L1 Selfie Of The Earth & The Moon : इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन यानी भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने गुरुवार को देश के पहले सूर्य मिशन ‘आदित्य-एल1′ में लगे कैमरे द्वारा ली गई अंतरिक्ष यान की ‘सेल्फी’ और पृथ्वी तथा चंद्रमा की तस्वीरें जारी की। ‘आदित्य-एल1′ द्वारा ली गईं ये पहली तस्वीरें हैं।

हर दिल भेजेगा 1440 तस्वीरें

 लक्षित कक्षा में पहुंचने के बाद यह अंतरिक्ष यान जमीन पर स्थित स्टेशन को विश्लेषण के लिए हर रोज 1,440 तस्वीरें भेजेगा। अंतरिक्ष एजेंसी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘सूर्य-पृथ्वी एल1 बिंदु के लिए रवाना हुए ‘आदित्य-एल1′ ने सेल्फी ली और पृथ्वी तथा चंद्रमा की तस्वीरें लीं।’ तस्वीरों में ‘विजिबल एमिशन लाइन कोरोनाग्राफ’ (वीईएलसी) और सोलर अल्ट्रावॉयलेट इमेजर (एसयूआईटी) उपकरण दिखाई देते हैं, जैसा कि 4 सितंबर, 2023 को आदित्य-एल1 पर लगे कैमरे द्वारा देखा गया था।

Share this: