Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

छठ पूजा को लेकर अमृतसर और पटना के बीच दौड़ेगी सुपर-फास्ट स्पेशल फेस्टिवल एक्सप्रेस, 1437 किलोमीटर की यात्रा 25 घंटे में होगी पूरी

छठ पूजा को लेकर अमृतसर और पटना के बीच दौड़ेगी सुपर-फास्ट स्पेशल फेस्टिवल एक्सप्रेस, 1437 किलोमीटर की यात्रा 25 घंटे में होगी पूरी

Share this:

Indian railway news : इंडियन रेलवे ने दीपावली और छठ पूजा को लेकर अमृतसर और पटना के बीच सुपर-फास्ट फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन दौड़ाने का फैसला किया है। यह ट्रेन 18 से 28 अक्टूबर तक तीन-तीन दिन के लिए दोनों शहरों के बीच दौड़ाई जाएगी। यह ट्रेन 1437 किमी की यात्रा करीब 25 घंटों में पूरा करेगी। रेलवे की तरफ से जारी की गई सूचना के अनुसार सुपर-फास्ट फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 04076 अमृतसर से 18, 22 और 26 अक्टूबर को दोपहर 2.50 बजे अमृतसर से रवाना की जाएगी। यह ट्रेन अगले दिन दोपहर 3.45 बजे पटना पहुंचेगी। इसकी आसत गति 57.67 कि.मी. प्रति घंटा होगी और यह 24.55 घंटों में यात्रा पूरी करेगी।

पटना से 19, 23 और 27 अक्टूबर को रवाना होगी

पटना से रवाना होने वाली सुपर-फास्ट फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 04075 पटना से 19, 23 और 27 अक्टूबर को रवाना की जाएगी। यह ट्रेन इन दिनों शाम 5.45 बजे रवाना होगी और अमृतसर अगले दिन शम 6 बजे पहुंचेगी। इस दौरान इसकी औसत गति 59.34 कि.मी. प्रति घंटा और समय सीमा 24.15 घंटे रहने वाली है।

13 स्टेशनों पर होगा फेस्टिवल एक्सप्रेस का ठहराव

अमृतसर से पटना के बीच इस ट्रेन को 13 ठहराव मिलेंगे। यह ट्रेन ब्यास, जालंधर सिटी, लुधियाना, सरहिंद, अंबाला कैंट, पानीपत, दिल्ली, चिपयाना बुजुर्ग, कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, वारानसी, दीन दयाल उपाध्याय, दानापुर रेलवे स्टेशनों पर भी रुकेगी। इन स्टेशनों में से अधिकतर पर ट्रेन का ठहराव दो से पांच मिनट, लुधियाना में 10 और दिल्ली में 20 मिनट का ही रखा गया है।

इस एक्सप्रेस ट्रेन में 20 कोच होंगे 

यात्रियों की सुविधा के लिए इस ट्रेन में 20 कोच लगाए जाएंगे, जो नान एसी होंगे। इन 20 डिब्बों में 18 कोच स्लीपर होंगे। इसके साथ ही दो कोच रैक व सिटिंग कैपेसिटी वाले होंगे।

Share this: