[auto_translate_button]

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

Super Hero : इस एमबीए पास कपल की दरियादिली जान भर आएंगी आपकी आंखें…

IMG 20230813 WA0010

Share this:

Maharashtra News, Mumbai news, amazing news, Mumbai update, Maharashtra update : क्या आप कभी ऐसा सोच सकते हैं कि एक एमबीए पास कपल, जिसके पास बहुत ही अच्छी सैलरी वाली नौकरी हो, हर सुख-सुविधा हो, परंतु वह फुटपाथ पर ठेला लगाता हो। लेकिन यह सच है। मुंबई के कांदीवली स्टेशन के पास यह कपल, सुबह-सुबह ठेले पर पोहा, इडली, पराठा, उपमा आदि बेचता नजर आ जाएगा। आखिर उसकी ऐसी क्या मजबूरी है कि उसे यह सब करना पड़ रहा है इस कपल की दरियादिली जानकर भर आएंगी आपकी आंखें। आइए बताते हैं…

यह सब उस रसोइये के लिए, जिसका पति है लकवाग्रस्त

यह कपल अल सुबह चार बजे से 10 बजे तक ठेला लगाता हैं। और इसके बाद दोनों अपनी-अपनी नौकरी के लिए निकल जाते हैं। वे आखिर ऐसा क्यों कर रहे हैं, कपल ने बताया कि वह फूड स्टाल इसलिए लगाते हैं ताकि वह अपनी 55 वर्षीय रसोइये महिला की मदद कर सके। उस महिला के पति लकवाग्रस्त हैं, जिसकी वजह से उसे घर-घर में खाना बनाना पड़ता है। ऐसे में कपल रसोइये महिला द्वारा बनाए गए खाने को स्वयं सुबह बेचने ठेले पर निकल पड़ते हैं।

तेजी से वायरल हो रही अश्विनी शेनॉय शाह की यह कहानी

दीपाली ने अपने फेसबुक पर अश्विनी शेनॉय शाह और उनके पति को सुपरहीरोज बतलाया और लिखा है कि अपने रसोइये का समर्थन करने के लिए काम करना, ताकि इस उम्र में उसे आर्थिक सहायता के लिए दौड़ना न पड़े। ऐसा करने वाले ये हमारे सुपरहीरोज हैं। दीपाली भाटिया नाम की महिला ने इस पूरी घटना को अपने फेसबुक अकाउंट पर शेयर किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है।

Share this:




Related Updates


Latest Updates