National News Update, New Delhi, TMC MP Derek O’Brien Suspended From Rajya Sabha For Entire Session : तृणमूल कांग्रेस (TMC) के राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन को राज्यसभा के मौजूदा सत्र से सभापति जगदीप धनखड़ ने निलंबित कर दिया है। सभापति ने डेरेक ओ ब्रायन को सदन में अव्यवस्था के लिए नेम किया। सभापति ने डेरेक ओ ब्रायन को तुरंत राज्यसभा से चले जाने का आदेश दिया। गौरतलब है कि इससे पहले आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को भी मौजूदा मानसून सत्र के लिए निलंबित किया जा चुका है।
सभापति के मना करने पर भी कहते रहे अपनी बात
दरअसल डेरेक ओ ब्रायन पॉइंट ऑफ आर्डर का इश्यू उठाकर बोलने के लिए खड़े हुए। उन्होंने मणिपुर का मुद्दा उठाया और सभापति के रोकने पर भी अपनी बात कहते गए। उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष लगातार मणिपुर हिंसा पर चर्चा की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस मांग के आधार पर चर्चा कराई जानी चाहिए। सभापति डेरेक के इस बर्ताव से नाराज हो गए और उन्हें सदन से बाहर जाने के लिए नेम किया।
इस तरह फाइनल हो गया निलंबन
इसके बाद राज्यसभा में नेता सदन पीयूष गोयल ने प्रस्ताव किया कि सदन में बार-बार व्यवधान डालने के आरोप में डेरेक ओ ब्रायन को शेष बचे मॉनसून सत्र के लिए निलंबित कर दिया जाए। पीयूष गोयल के इस प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए सभापति ने डेरेक को शेष बचे मॉनसून सत्र से निलंबित कर दिया।