Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Talent : महज 20 की उम्र में भारत की बेटी बनी अमेरिका की कमर्शियल पायलट

Talent : महज 20 की उम्र में भारत की बेटी बनी अमेरिका की कमर्शियल पायलट

Share this:

भारत प्रतिभाओं के लिए जाना जाता है। भारत और भारतीय मूल के ऐसे सैकड़ों लोग हैं जो विदेशों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। अब भारत की एक और बेटी ने अमेरिका में अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है। मूल रूप से गुजरात के अहमदाबाद पश्चिम के घाटलोदिया की रहने वाली ध्वनि अब अमेरिका में हवाई जहाज उड़ाएगी। अमदाबाद निवासी जीतूभाई पटेल की 20 वर्षीय बेटी ध्वनि की प्राथमिक शिक्षा नारयणपुरा के टर्फ स्कूल में हुई। इसके बाद वह अमेरिका के फ्लोरिडा स्थित फ़्लायर्स फ़्लाइट एकेडमी में पायलट की पढ़ाई करने और प्रशिक्षण लेने के लिए चयनित हो गई। पढ़ाई व प्रशिक्षण पूरा करने के बाद अब ध्वनि को अमेरिका के कमर्शियल पायलट होने प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है।

महज डेढ़ साल में मां को खो दिया

अहमदाबाद शहर के घाटलोदिया में रहने वाली ध्वनि जीतूभाई पटेल 20 साल की उम्र में कमर्शियल पायलट होने पर गर्व महसूस कर रही है। ध्वनि ने इस अवसर पर भावुक होकर बताया कि जब वह और उनकी बहन करीब डेढ़ साल के थे, तब उन्होंने अपनी मां को खो दिया। मां दीपिका बेन की असामयिक मृत्यु के बाद पिता के संरक्षण में पली दोनों बेटियों ने खुद को पढ़ाई में झोंक दिया। बेटियों के परवरिश में समर्पित पिता ने अंततः अपनी बेटी के उज्ज्वल भविष्य के लिए फ्लोरिडा (यूएसए) में फ़्लायर अकादमी में प्रवेश दिलाया। बेटी ने भी पिता को निराश नहीं किया और मात्र 20 साल की आयु में ध्वनि अब एक वाणिज्यिक पायलट बनकर गर्व महसूस कर रही है।

अभ्यास में 300 घंटे की उड़ान पूरी की

300 घंटे की उड़ान अभ्यास के बाद कुछ व्यावसायिक परीक्षा उत्तीर्ण कर अब वह एक निजी अमेरिकी एयरलाइन में एक प्रशिक्षक के रूप में कार्य कर रही है। कुछ समय के बाद वह एक वाणिज्यिक पायलट के रूप में कार्य करेगी। ध्वनि पायलट की नौकरी करके अमेरिका में ही बसना चाहती है।

Share this: