Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

TALENT REVEALS : बिहार में मोतिहारी के बेटे ने डिजिटल पेमेंट एप में खोजा बग, 3 महीने के रिसर्च ने…

TALENT REVEALS : बिहार में मोतिहारी के बेटे ने डिजिटल पेमेंट एप में खोजा बग, 3 महीने के रिसर्च ने…

Share this:

Bihar में पूर्वी चंपारण (मोतिहारी) के इस बेटे का टैलेंट वाकई प्रशंसनीय है। तकनीक के क्षेत्र में ऐसी प्रतिभा बिहार के साथ देश का नाम भी रोशन करेगी। जानकारी के अनुसार, एनआईटी श्रीनगर के छठे सेमेस्टर में पढ़ने वाले मोतिहारी के छात्र तबरेज आलम ने डिजिटल पेमेंट एप में एक बग का पता लगाया है। तबरेज ने तीन महीने के रिसर्च के बाद डिजिटल पेमेंट एप कंपनी को इसकी जानकारी दी। तबरेज ढाका प्रखंड के रामजी दुबे टोला गांव के मो. सनाउल्लाह अंसारी के पुत्र हैं। जान लें कि बग किसी कंप्यूटर प्रोग्राम, सॉफ्टवेयर, हार्डवेयर या सिस्टम में कोडिंग एरर या खराबी आना होता है। इसकी वजह से गलत या unwanted अर्थात अवांछित परिणाम सामने आता है। इस खराबी को डेवेलपमेंट टीम द्वारा बग के नाम से जाना जाता है।

ऑनलाइन शॉपिंग से हो रहा नुकसान

तबरेज ने दावा किया कि इस बग के कारण डिजिटल पेमेंट एप द्वारा किए गए विभिन्न कंपनियों के मोबाइल सहित अन्य ऑनलाइन शॉपिंग से भारी नुकसान हो रहा है। इसका समाधान नहीं किया गया तो कंपनियों को करोड़ों रुपये का नुकसान आगे भी होता रहेगा। यहां तक कि उन्होंने खुद भी 30 हजार रुपये बचत की है। बग की पहचान के बाद तबरेज ने उक्त डिजिटल पेमेंट एप कंपनी को जानकारी दी।

कंपनी को 1 घंटे में करोड़ों का नुकसान

कंपनी के सुरक्षा विभाग से कॉल व ई-मेल के जरिये बातचीत हुई, जिसमें कंपनी ने इस बग का सबूत साझा करने का अनुरोध किया। तबरेज ने कहा कि यह बहुत ही गंभीर बग है क्योंकि इससे कंपनी को एक घंटे में करोड़ों रुपये का नुकसान हो सकता है, इसलिए कुछ बातों को गोपनीय रखा गया है। उन्होंने बताया कि वे करीब तीन महीनों से इस पर रिसर्च कर रहे थे, लेकिन वे 16 मार्च को इस पर पूरी तरह से कंफर्म हो गए। खास बात यह कि इस बग का समाधान भी उन्होंने ढूंढ निकाला ह

Share this: